Home Life Style दिवाली से पहले शुक्र-शनि बदलेंगे चाल, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्‍मत! अयोध्‍या के ज्‍योतिषी से जानें सब

दिवाली से पहले शुक्र-शनि बदलेंगे चाल, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्‍मत! अयोध्‍या के ज्‍योतिषी से जानें सब

0
दिवाली से पहले शुक्र-शनि बदलेंगे चाल, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्‍मत! अयोध्‍या के ज्‍योतिषी से जानें सब

[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं, ज्योतिष गणना में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि ही लोगों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों का फल देते हैं. ऐसे में शनि ग्रह के राशि परिवर्तन या चाल बदलने से सभी 12 राशियों पर खास प्रभाव पड़ता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष 10 नवंबर से दीपावली महापर्व की शुरुआत हो रही है और 12 नवंबर को महालक्ष्मी व्रत है. ऐसी स्थिति में दीपावली से ठीक पहले दो बड़े ग्रह शुक्र और शनि अपनी चाल बदलने जा रहे हैं.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, दीपावली के पहले दो बड़े ग्रह शुक्र और शनि एक दिन के अंतराल में अपनी स्थिति में परिवर्तन करने जा रहे हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक, शुक्र ग्रह 3 नवंबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में, तो ठीक इसके अगले दिन 4 नवंबर को शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री से मार्गी होंगे. दीपावली से पहले इन ग्रहों की बड़ी हलचल से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. किसी राशि पर सकारात्मक प्रभाव दिखेगा, तो किसी राशि पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

इन तीन राशियों की चमकेगी किस्‍मत
मिथुन राशि: दीपावली के पहले शनि और शुक्र के गोचर से मिथुन राशि के जातक का भाग्य बदल सकता है. मेहनत का फल प्राप्त हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. यही नहीं, कानूनी विवाद का फैसला पक्ष में आ सकता है.

मकर राशि: शुक्र और शनि के गोचर से मकर राशि के जातक को जबरदस्त लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति मिल सकती है. इसके अलावा करियर और व्यापार में वृद्धि हो सकती है. वहीं, दांपत्य जीवन में मधुरता सकती है.

मेष राशि: नवंबर का महीना मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खास होने वाला है. धन की प्राप्ति हो सकती है, तो रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इसके अलावा शनि शुक्र के प्रभाव से जीवन में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Horoscope Today, Religion 18, Zodiac Signs

[ad_2]

Source link