
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए Samsung Galaxy A05 और A05s को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के फीचर्स की जानकारी सितंबर में ही दे दी थी, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता का खुलासा अब हुआ है। कंपनी के नए फोन 90Hz डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी ने इन फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इनकी एंट्री अभी फिलिपींस में हुई है। गैलेक्सी A05 की शुरुआती कीमत PHP 5690 (करीब 8,400 रुपये) है। वहीं, गैलेक्सी A05s की कीमत कंपनी ने PHP 7,990 (करीब 11,700 रुपये) है। सैमसंग गैलेक्सी A05s की भारत में 18 अक्टूबर को एंट्री होगी। आइए जानते हैं सैमसंग के इन फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी A05 में कंपनी 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस ऑफर कर रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।
वाह! आधे से भी कम दाम में मिल रहे 43 से 65 इंच के टीवी, आज आखिरी मौका
गैलेक्सी A05s की बात करें तो फोन में आपको फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन भी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाले 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
(Photo: GSMArena)
[ad_2]
Source link