Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentदिशा पाटनी को रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग देखा, तो फैंस को याद आए...

दिशा पाटनी को रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग देखा, तो फैंस को याद आए टाइगर श्रॉफ, बहन कृष्णा ने कह दी दिल की बात


नई दिल्ली: जब दिशा पाटनी (Disha Patani) ने कुछ नई इमेज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, तो फैंस तारीफ किए बिना नहीं रह सके. शुक्रवार को, एक्ट्रेस ने काले रंग की ड्रेस में खुद की शानदार तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. तस्वीरों में, दिशा के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक भी नजर आ रहे हैं.

दोनों लिफ्ट में मिरर सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं. तस्वीरें स्टाइलिस्ट मोहित राय की जन्मदिन की पार्टी की लगती हैं, जिसमें दिशा ने अलेक्जेंडर के साथ शिरकत की थी. दिशा ने फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया, तस्वीरों से ही सबकुछ बयां कर दिया. उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने फायर इमोजी के साथ ‘Gainzzz’ लिखा. फैंस फोटोज पर कमेंट करके टाइगर श्रॉफ को याद कर रहे हैं और अच्छी-बुरी बातें कह रहे हैं.

(फोटो साभार: Instagram@dishapatani)

मॉडल एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ने इससे पहले बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दिशा के साथ अपने रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ हफ्तों से कैसे अनुमान लगाने का गेम चल रहा है. बात यह है कि हम सच्चाई जानते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को यह अनुमान लगाने की जरूरत क्यों है कि क्या चल रहा है? दूसरे लोगों को अपना जीवन शांति से जीने दें? हम इन कहानियों पर हंसते हैं.’

” isDesktop=”true” id=”5102105″ >

इससे पहले, दिशा पाटनी की टाइगर श्रॉफ को डेट करने की अफवाहें थीं. करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में उनके रिलेशनशिप स्टेटस और बाद में ब्रेकअप के बारे में पूछे जाने पर, टाइगर श्रॉफ ने कहा था, ‘हमारे बारे में बहुत लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं. हम हमेशा से अद्भुत दोस्त हैं और आज भी ऐसा ही है.’ जब करण जौहर ने ठहाका लगाते हुए पूछा, ‘यानी आप सिंगल हैं?’ टाइगर ने जवाब दिया, ‘हां, मुझे ऐसा लगता है.’ बता दें कि दिशा पाटनी अगली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ ‘योद्धा’ में नजर आएंगी.

Tags: Disha Patani, Tiger Shroff



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments