Home Life Style दिसंबर में चमकेगी इन राशियों की किस्मत, हो जाएंगे मालामाल; ज्योतिषी से जानें

दिसंबर में चमकेगी इन राशियों की किस्मत, हो जाएंगे मालामाल; ज्योतिषी से जानें

0
दिसंबर में चमकेगी इन राशियों की किस्मत, हो जाएंगे मालामाल; ज्योतिषी से जानें

[ad_1]

परमजीत कुमार/देवघर. कुछ ही दिनों में दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है. यह महीना धार्मिक और ज्योतिषी मामलों में खास महत्व रखता है. दिसंबर के महीना को मार्गशीर्ष का महीना भी कहते हैं जिसे भगवान श्री कृष्ण का महीना माना जाता है. वहीं इस महीने में कई बड़े ग्रह किसी दूसरी राशि में गोचर करने वाले हैं. इसका सीधा प्रवाह 12 राशियों पर पड़ने वाला है. तो आइए देवघर के ज्योतिष आचार्य पंडित आनंद किशोर मुद्गल से जानते हैं कि दिसंबर का महीना 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है?

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर महीने में कई बड़े ग्रह किसी दूसरी राशि में गोचर करने वाले हैं जिससे महीने में राशिफल पर प्रभाव जरुर पड़ेगा. दिसंबर के महीने में मेष, मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन के लिए काफी सकारात्मक रहने वाला है. मेष, वृषभ, कर्क, कन्या और मकर के लिए मिला-जुला रहने वाला है.

मेषः इस राशि वालों का दिसंबर का महीना सकरात्मक रहने वाला है. यह मन आपको स्वस्थ और व्यापार के दृष्टिकोण से काफी शुभ रहने वाला है. खराब सेहत आपकी सुधर सकती है. व्यापार में आपको फायदा पहुंचने वाला है. बस थोड़ा सा सतर्क रहें. किसी पर भी ज्यादा भरोसा ना करें. वैवाहिक जीवन शुभ रहने वाला है.

वृषभः इस राशि लोगों के लिए दिसंबर का महीना उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. यह महीना आपकी भागदौड़ में बीत जाएगी. हर कार्य में आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं. इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है. अचानक धन खर्च ज्यादा होने से घर का जो बजट है वह गड़बड़ा सकता है. इसलिए खर्च सोच समझकर करें. नौकरीपेशा लोगों के लिए अपने ऊपर के अधिकारी से वाद विवाद बिल्कुल भी ना करें. मन परेशान करने वाला है. कुल मिलाकर बोले तो दिसंबर का महीना वृषभ राशि जातक के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है.

मिथुनः इस राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना आर्थिक दृष्टिकोण से काफी शुभ रहने वाला है.नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन का योग बन रहा है.अगर आप नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो समय अनुकूल है कोई अच्छी जगह से ऑफर आ सकता है. हालांकि जीवनसाथी के साथ थोड़ी सी वाद विवाद होने का योग है किसी भी बात को ज्यादा तुल ना दें. यह महीना आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होने वाला है.

कर्कः इस राशि वालों के लिए दिसंबर का पूर्वर्ध महीना अच्छा नहीं रहने वाला है. बेवजहओ की उलझन में बिल्कुल भी ना पड़े अन्यथा मन परेशान रहेगा.महीने की शुरुआत में भूमि भवन से जुड़ी विवाद आपकी चिंता का विषय बन सकता है. महीने की उत्तरार्ध में व्यवसाय में बढ़ोतरी होने वाली है. इस दौरान आपके हर कार्य समय पर सफल होने वाले हैं. महीने की उत्तरार्ध में परिवार के साथ हंसी खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा.

सिंहः इस राशि जातक वालों के लिए दिसंबर का महीना काफी शुभ रहने वाला है. करियर और कारोबार में सफलता हासिल होगी. बिगड़े हुए कार्य मित्र की मदद से पूरा होने वाला है.आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. खर्चे से ज्यादा इनकम होने वाला है जिसके कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. इसके साथ ही सिंह राशि जातक वालों को आध्यात्मिक कार्यों में काफी रुचि बढ़ाने वाली है. जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं उनको कोई शुभ समाचार मिल सकती है.अविवाहित जातक लोगों के लिए विवाह का योग बन रहा है.

कन्याः इस राशि लोगों के लिए यह महीना मिला-जुला रहने वाला है. कोई भी कार्य को करने के लिए शॉर्टकट का रास्ता ना अपनाएं. महीने की शुरुआत में अचानक धन से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. कोई भी कार्य पूरा होने में थोड़ा सा विलंब हो सकता है. यह महीना आपका स्वास्थ्य खराब रह सकता है. अपनी दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है. व्यापार में भी अपने विरोधी से कड़ा मुकाबला करना होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य से जुडी चिंता आपको सताने वाली है.महीने के उत्तरार्ध में सब ठीक होने वाला है.

तुलाः इस राशि वालों के लिए यह महीना शुभ रहने वाला है. किसी बड़े प्रोजेक्ट में आप अपना धन निवेश कर सकते हैं समय बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है.परिवार में जो भी विवाद पहले से चलते आ रहा है वह समाप्त होने वाला है. कहीं पर रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है.जो भीE कार्य करेंगे आप उसमें सफलता हासिल होने वाली है. प्रेम संबंध मामलों में भी समय बिल्कुल अनुकूल है.

वृश्चिकः इस राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना काफी शुभ रहने वाला है जो भी कार्य में बाधा आ रहा है वह समाप्त हो जाएगी. आर्थिक मामलों में भी सुधार आने वाला है. खर्च कम और इनकम ज्यादा होगा. जिसके कारण मन काफी प्रसन्न रहने वाला है. कर से जुड़े मामलों में अब यात्रा पर जा सकते हैं वह यात्रा काफी लाभप्रद रहने वाला है.

धनुः इस राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना शुभ रहने वाला है.आय के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं व्यापार में आप धन निवेश करने वाले हैं तो बिल्कुल कर सकते हैं समय अनुकूल रहने वाला है और उसे धन से आपको लाभ की प्राप्ति होगी. कोर्ट कचहरी मामला में फैसला आपके पक्ष में आने वाला है.छात्रों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई में मन लगेगा. थोड़ी सी मेहनत आपको सफलता दिला सकती है.

मकरः इस राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना नकारात्मक रहने वाला है.कोई भी विवाद आपको परेशानी में डाल सकता है. यह महीना शत्रु आप पर हावी हो सकता है. व्यापार व्यवसाय में सोच विचार कर कार्य करे नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो बिल्कुल भी ना लगाए क्योंकि अभी समय प्रतिकूल है.पत्नी और बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता का विषय बन सकता है. अगर आप जगह जमीन खरीदना चाहते हैं थोड़ा समय और इंतजार कर लेना अच्छा रहेगा.

कुंभः इस राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना काफी उत्तम रहने वाला है, जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता ही हासिल होगी. वह भी कार्य करने में परिवार का सहयोग पूर्ण मिलने वाला है.यह सप्ताह आपका वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है.यह महीना आपका कोई नया प्रोजेक्ट शुरुआत होने वाला है.घर में कोई मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है.

मीनः इस राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना काफी शुभ रहने वाला है. पिछले महीना की तुलना में या महीना आपका अच्छा रहेगा. बहुत दिन से जो कार्य अटका पड़ा है वह परिवार की मदद से कार्य पूर्ण होने वाला है. प्रेम संबंध मामलों में परिवार का साथ आपको मिल सकता है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. आर्थिक स्थिति आपकी मजबूत होने वाली है. खर्च कम और इनकम ज्यादा होने से मन काफी पसंद रहने वाला है, जो भी पुराने विवाद है वह खत्म होने वाले हैं.

Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Zodiac Signs

[ad_2]

Source link