सच्चिदानंद/पटना. साल 2023 का अन्तिम महीना चल है. इसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी. 2023 खत्म होते-होते कुछ राशियों के लिए कुबेर का खजाना खुलने वाला है. पटना के मशहूर ज्योतिषविद् डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार साल के आखिरी महीना दिसंबर में चार राजयोगों का निर्माण होने जा रहा है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशि परिवर्तन और बदलते हुए चाल से समय-समय पर शुभ योग और राज योग का निर्माण होता है. दिसंबर में मंगल, शनि, शुक्र, गुरु चंद्रमा की युक्ति से राजयोग बनेगा.
यह भी पढ़ें : BPSC पास शिक्षक का हुआ पकडुआ ब्याह, डरते हुए दरोगा बाबू बोले, ‘हमरो बियाह नहीं हुआ है जी’…
यह राजयोग बनेगा
डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार दिसंबर महीने में मंगल ग्रह से रूचक राजयोग, शनि ग्रह से शश योग जो पंचमहायोग में से एक राजयोग है. शुक्र ग्रह से मालव्य राजयोग और गुरु चंद्र की युक्ति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. इन चार तरह के राजयोग से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. ऐसे ही तीन राशियों के बारे में जानते हैं.
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महिना बेहद शुभ और शानदार तरीके से बीतेगा. इन राजयोगों से हर क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल होगी. कैरियर और कारोबार में उन्नति मिलेगी. धन लाभ के वृहद मौके आपके हाथ में आएंगे. शुभ समाचार मिलने के योग है. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का हल होगा.
तुला राशि: दिसंबर महीने में होने वाले इन चार राजयोगों का सबसे ज्यादा फायदा तुला राशि के जातकों को मिलेगा. कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल होगी. कड़ी मेहनत का फल इस माह जरूर मिलेगा. आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों को अच्छी नौकरी के प्रस्ताव आएंगे. सुख वैभव और सभी तरह का भौतिक सुख पाने का मौका मिलेगा. इस माह आपके व्यक्तित्व में गजब का निखार देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : मछुवारे के जाल में फंसा दुनिया का सबसे जहरीला और दुर्लभ सांप, काटते ही मौत!
धनु राशि: दिसंबर का महीना इस राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. राजयोग बनने से आपके खाते में अच्छा धन एकत्रित होने के शुभ संकेत है. आय में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि का महीना साबित होगा. इस राशि के जातकों के लिए यह महीना किसी वरदान से कम नहीं है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और सब तरह की इच्छापूर्ति होगी.
.
Tags: Astrology, Bihar News, PATNA NEWS, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 10:26 IST