[ad_1]
सच्चिदानंद/पटना. महालक्ष्मी वर्ष 2024 का आरंभ दिवाली के दिन हो रहा है. दिवाली के बाद ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है. इस बार दिवाली से ही शनि पूरे साल कुंभ राशि में रहेंगे, जबकि राहु पूरे साल मीन राशि में और केतु पूरे साल कन्या राशि में गोचर करेगा. इसी बीच, गुरु इस साल वृषभ राशि में गोचर करेंगे. ग्रहों की इन स्थितियों के बीच आने वाला साल 5 राशियों के लिए शुभ फल देने वाला है, जैसा कि पटना के मशहूर ज्योतिषविद् डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया है. इस साल के लिए यह पांच राशियां खूब धन की कमाई करेंगी.
ये राशि वाले होंगे मालामाल
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए महालक्ष्मी वर्ष 2024 बहुत ही शानदार साबित होने वाला है. इस अवधि में व्यक्तित्व में नया किरदार देखने को मिलेगा. इस अवधि में पैतृक संपत्ति का सुख मिल सकता है. साथ ही, वाहन सुख के योग भी इनके लिए बन रहा है. करियर में भी इस राशि के लोगों के नाम का डंका बजेगा. इस दौरान आपको कोई नई डील भी हाथ लग सकती है, जिससे आपको भारी लाभ होगा. नया कारोबार आपको पहले तनाव देगा और फिर धीरे-धीरे कारोबार में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. नए वर्ष में नए निवेश से आपको लाभ प्राप्त होगा.
उपाय: यह मंत्र “ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्” माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु की पत्नी, की आराधना के लिए है. इस मंत्र का जप रोजाना 21 बार या 108 बार करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा मिल सकती है और धन, समृद्धि, और सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है.
सिंह राशि: सुनहरी तकदीर लेकर आने वाला है. मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी. आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी. साल 2024 में आपको वहां से भी लाभ हासिल होंगे, जहां से आपको आस भी नहीं होगी. व्यापारियों को थोड़ा सावधानी से काम करना होगा.
उपाय: “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये, प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्षम्ये नमः” मंत्र का रोजाना जप करना एक आध्यात्मिक अभ्यास हो सकता है जो माता लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद को आकर्षित करने के लिए किया जाता है. इस मंत्र का नियमित जप करने से धन, समृद्धि, और सौभाग्य में सुधार हो सकता है.
कन्या राशि: आर्थिक मामलों में बहुत ही उत्तम साबित होगा. धन लाभ की संभावना है. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम मिलेंगे. संपत्ति और वाहन संबंधित कारोबार में लाभ होगा. संतान सुख की प्राप्ति होगी. नए निवेश से बचकर रहें.
उपाय: “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं श्रिये नमः” मंत्र का नियमित जप करना एक प्रमुख आध्यात्मिक प्रथा है, जो माता लक्ष्मी के आशीर्वाद को प्राप्त करने में मदद कर सकता है. 108 बार इस मंत्र का जप करने का सुझाव दिया जाता है, जो एक पूर्ण माला के समान है.
वृश्चिक राशि : कारोबार का विस्तार होगा और बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार होगा. भौतिक सुख में वृद्धि होगी और विदेश से लाभ होने की संभावना है.
उपाय: “ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:” का जाप कीजिए.
मकर राशि: आर्थिक स्थिति उत्तम रहने वाली है. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन लाभकारी रहेंगे. जॉब में नई संभावनाएं प्रकट होगी. माता-पिता से भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा. लोग आकर्षित होंगे और आपकी बात का सम्मान करेंगे.
उपाय: “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:” मंत्र का रोजाना 21 बार जप करना काफी लाभकारी हो सकता है, जो माता लक्ष्मी की कृपा, धन, और समृद्धि की प्राप्ति में सहायक होगा.
.
Tags: Astrology, Bihar News, Diwali, Horoscope, Latest hindi news, Local18, PATNA NEWS, Varshik Rashifal
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 08:48 IST
[ad_2]
Source link