Home Sports दीप्ति शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड, भुवनेश्वर और बुमराह को भी छोड़ा पीछे

दीप्ति शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड, भुवनेश्वर और बुमराह को भी छोड़ा पीछे

0
दीप्ति शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड, भुवनेश्वर और बुमराह को भी छोड़ा पीछे

[ad_1]

Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक महारिकॉर्ड बना दिया है। दीप्ति शर्मा ने इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आज तक किसी भी भारतीय ने नहीं हासिल किया है। महिला तो दूर किसी पुरुष खिलाड़ी ने भी यह कारनामा नहीं किया है। आपको बता दे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच में तीन विकेट लेते ही दीप्ति शर्मा ने यह रिकॉर्ड बना लिया।

दीप्ति शर्मा ने इस मैच में टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट के आंकड़े छू लिया। दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी हैं। दीप्ति के लिए यह पल बेहद खास था। भारतीय पुरुष टीम में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम हैं। उन्होंने भारत के लिए 75 मैचों में 91 विकेट लिए हैं। वहीं दीप्ति ने 88 मैचों में 100 विकेट ले लिया है। 

महिला क्रिकेट में भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी

  • दीप्ति शर्मा – 100 विकेट (87 पारी)
  • पूनम यादव – 98 विकेट (72 पारी)
  • राधा यादव – 67 विकेट (62 पारी)
  • राजेश्वरी गायकवाड़ – 58 विकेट (51 पारी)
  • झूलन गोस्वामी – 56 विकेट (67 पारी)

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link