Home Life Style दीवाना बना देंगे वाराणसी के ये 5 वाटरफॉल… बारिश के बाद लग जाता है खूबसूरती में 4 चांद, देखें तस्वीरें

दीवाना बना देंगे वाराणसी के ये 5 वाटरफॉल… बारिश के बाद लग जाता है खूबसूरती में 4 चांद, देखें तस्वीरें

0
दीवाना बना देंगे वाराणसी के ये 5 वाटरफॉल… बारिश के बाद लग जाता है खूबसूरती में 4 चांद, देखें तस्वीरें

[ad_1]

Last Updated:

Water Falls Near Varanasi : बनारस इन दिनों दुनिया के मैप पर छाई हुई है. हर दिन यहां लाखों पर्यटक आ रहे हैं. काशी विश्वनाथ और घाटों के अलावा इस खूबसूरत शहर के आस पास कई वाटरफॉल भी हैं. जहां आप इन गर्मियों के मौस…और पढ़ें

लखनिया दरी खूबसूरत वॉटर फॉल

वाराणसी से करीब 45 किलोमीटर दूर मिर्जापुर जिले में लखनिया दरी वाटरफॉल है. गर्मियों के मौसम में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ होती है. यहां का खूबसूरत नजारा आपको दीवाना बना देगा. पहाड़ों की हरियाली और 200 से 300 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

सिद्धनाथ दरी वॉटर फॉल

सिद्धनाथ दरी एक ऐसा वाटरफॉल है जहां पहाड़ों के बीच में 100 फीट की ऊंचाई से खूबसूरत झरना गिरता है. बारिश के मौसम में यह नजारा और भी शानदार हो जाता है. चुनार से करीब 18 किलोमीटर दूर सिद्धनाथ दरी वाटरफॉल है.

चंदौली का लतीफ शाह डैम

लतीफ शाह डैम भारत के सबसे पुराने डैम में से एक है. यह डैम कर्म-नाशा नदी पर बना है. इस डैम से गिरते पानी का नजारा देखने लायक होता है. वाराणसी शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर चंदौली जिले में यह डैम स्थित है.

मिर्जापुर का खूबसूरत वॉटर फॉल

वाराणसी के पास मिर्जापुर जिले में विंढम फॉल है. यह जगह धरती पर स्वर्ग जैसी लगती है. यहां का नेचर का खूबसूरत एहसास आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. पहाड़ों के बीच से टकराते हुए पानी जब नीचे गिरता है तो नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखता है.

राजदरी वॉटर फॉल

वाराणसी से सटे चंदौली जिले के नौगढ़ में राजदरी वाटरफॉल है. इस वाटरफॉल की ऊंचाई 65 फीट है. इसके पानी का रंग दूधिया है और मानसून के सीजन में इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. इस वाटरफॉल के नीचे रहस्यमयी गुफाएं भी हैं.

homelifestyle

दीवाना बना देंगे ये 5 वाटरफॉल… बारिश के बाद लग जाता है खूबसूरती में 4 चांद

[ad_2]

Source link