Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalदुखद: 33 केवी पावर लाइन की चपेट में आए 5 हाथियों की...

दुखद: 33 केवी पावर लाइन की चपेट में आए 5 हाथियों की मौके पर मौत से हड़कंप, जांच के लिए टीम गठित


जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी वन क्षेत्र के सुरदा पंचायत अंतर्गत गांव के पोटाश जंगल में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 33 केवी पावर लाइंस के चपेट में आने से पांच जंगली हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक साथ पांच हाथियों की मौत ने जिला प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं. हाथियों की मौत पर जिला के उपायुक्त, विधायक, डीएफओ, रेंजर, एसडीओ समेत प्रशासनिक पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. वहीं, जहां हाथियों की मौत हुई है वहीं अन्य हाथियों का जमावड़ा भी लग गया.

हाथियों के झुंड में कुल 9 हाथी थे, जिनमें पांच की मौत हो गई. घटना के बाद 4 हाथी वहीं जमे रहे, जिससे गांव वाले सहम गए. स्थिति इतनी भयावह नजर आ रही थी कि गांव के लोग पक्के मकानों की छतों पर शरण लेनी पड़ी. वन विभाग की QRT टीम विभिन्न दलों मे बटकर हाथियों पर नजर बनाए हुए है.

वहीं, जिला के उपायुक्त ने कहा कि इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और जांच के लिए फिलहाल एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही विद्युत विभाग को यह भी निर्देश दिए जाएंगे कि 440 वोल्ट के तार, 11 हजार और 33 हजार वोल्ट के तार व पोल की क्या स्थिति है, इसकी समीक्षा करके खामियों को दुरुस्त करे.

मंत्री मंजूनाथ व स्थानीय विधायक रामदास सोरेन ने भी जांच कर बिजली तार को दुरुस्त करने की बात कही है, साथ ही बचे हुए हाथी को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाए इसपर वन विभाग को काम करने के लिए कहा है. अभी भी मृत हाथियों के शव जंगल में ही पड़े हैं. आज पोस्टमार्टम करवाए जाने की तैयारी की जा रही है.

Tags: Jharkhand news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments