Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetदुनिया की पहली वॉच जिसके अंदर छिपे हैं ईयरबड्स, इतनी है कीमत

दुनिया की पहली वॉच जिसके अंदर छिपे हैं ईयरबड्स, इतनी है कीमत


ऐप पर पढ़ें

हुवावे ने अपने अब तक के सबसे यूनिक ईयरबड्स Huawei Watch Buds को यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे के इस नए प्रोडक्ट में एक स्मार्टवॉच है, जिसके डायल के नीचे ट्रू-वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन स्टोर हैं। ईयरबड्स को पॉप-कवर के नीचे स्टोर किया गया और ईजी स्टोरेज के लिए इसमें मैग्नेटिक अटैचमेंट सिस्टम है। स्मार्टवॉच में 3डी कर्व्ड ग्लास एक्सटीरियर और लेदर स्ट्रैप भी है। हुवावे वॉच बड्स में 24/7 हार्ट रेट अलर्ट, एक स्मार्ट SpO2 ट्रैकर और हुवावे ट्रूस्लीप 3.0 तकनीक जैसे हेल्थ और फिटनेस मैनेजमेंट फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच में तीन दिन तक की बैटरी लाइफ, जबकि ईयरबड्स में चार घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Huawei Watch Buds की कीमत और उपलब्धता

हुवावे वॉच बड्स की कीमत GBP 449.99 (लगभग 45,000 रुपये) है। एक सिंगल ब्लैक करंट वैरिएंट है, जो यूके में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। हुवावे का यह प्रोडक्ट 1 मार्च से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

आधी कीमत में ₹49000 का बाहुबली 5G फोन, इसमें 8GB रैम और 50MP कैमरा

Huawei Watch Buds के फीचर्स और स्पेक्स

हुवावे वॉच बड्स में एक स्मार्टवॉच शामिल है जो टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की एक जोड़ी को स्टोर करने में सक्षम है। स्मार्टवॉच में 466×466 पिक्सेल रेजॉल्यूशन के साथ 1.43-इंच एमोलेड कलर टचस्क्रीन है। यह 6-एक्सिस इनर्शियल सेंसर (एक्सेलरेशन सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर), ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर 5.0, एंबियंट ऑप्टिकल सेंसर, हॉल इफेक्ट सेंसर, कैपेसिटिव सेंसर और बोन कंडक्शन कंपोनेंट (VACC) से लैस है।

कहा जा रहा है कि स्मार्टवॉच में तीन दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी और यह ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आती है। इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिली है। अटैच मैग्नेटिक डिजाइन के साथ इसमें एक पॉप-अप कवर है, जिसको खोलने पर इसमें ईयरबड्स दिखाई देता है। ईयरबड्स में एक एडॉप्टिव आईडेंटिफिकेशन तकनीक है जो ऑटोमैटिकली लेफ्ट और राइट साइड का पता लगाती है और उसके अनुसार परफॉर्म करती है।

धूम मचाने आया टेक्नो का सस्ता फोन, ₹7000 से कम में 4GB रैम और बहुत कुछ

ईयरबड्स रिच ऑडियो टेक्चर के लिए फुल-रेंज प्लानर डायाफ्राम यूनिट्स से लैस हैं। इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और क्रिस्टल-क्लियर कॉल के लिए एआई नॉइज कैंसिलेशन शामिल हैं। ईयरबड्स में नॉइज कैंसिलेशन डिसेबल के साथ 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। हुवावे वॉच बड्स एंड्रॉइड 7.0 या बाद के वर्जन, ईएमयूआई 12.0 या बाद के वर्जन और आईओएस 9.0 या बाद के वर्जन पर चलने वाले फोन के साथ कम्पैटिबल है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments