Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeWorldदुनिया के इस देश में अब नहीं मिलेगी बीयर..बंद हो जाएगी बिक्री,...

दुनिया के इस देश में अब नहीं मिलेगी बीयर..बंद हो जाएगी बिक्री, क्‍या है वजह?


नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे विकसित देश अमेरिका में मार्च के महीने में बीयर की शॉर्टेज हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार Anheuser-Busch नामक बीयर निर्माता कंपनी के 5,000 कर्मचारी मार्च में हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं. उनकी मांग वेतन में वृद्धि, नौकरी की सुरक्षा व अन्‍य सुविधाओं में सुधार से जुड़ी है. अगर मामला नहीं सुलझा तो, शराब बनाने वाली कंपनी में हड़ताल से बीयर निर्माण ठप हो सकता है.

अमेरिका में 12 Anheuser-Busch ब्रुअरीज के श्रमिकों का प्रतिनिधित्व टीमस्टर्स लेबर यूनियन द्वारा किया जाता है. यूनियन ने पिछले महीने हुए आंतरिक मतदान में हड़ताल के पक्ष में 99 प्रतिशत वोट किया था. कंपनी के साथ मौजूदा अनुबंध 29 फरवरी को समाप्त होने वाला है. टीमस्टर्स ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “29 फरवरी तक अनुबंध के बिना, मार्च में कोई बीयर नहीं मिलेगी.”

यह भी पढ़ें:- आपके शहर में भी बार-बार जाती है लाइट? ना लें टेंशन, सरकार ने बनाया ऐसा प्‍लान, थर-थर कांपेगी बिजली कंपनियां

महंगाई के साथ नहीं बढ़ा वेतन
टीमस्टर्स के अध्यक्ष सीन ओ’ब्रायन ने कहा, “अगर अनहेसर-बुश के अधिकारी श्रमिकों का सम्मान करने वाले समझौते पर बातचीत करने के लिए एकजुट नहीं हो पाते हैं, तो हम उन्हें सड़कों पर देखेंगे.” यूनियन का कहना है कि पिछले नवंबर में नौकरी की सुरक्षा पर बातचीत से इनकार करने के बाद कंपनी नेतृत्व ने उनसे मुलाकात नहीं की है. फ्लोरिडा के जैक्सनविले में अनहेसर-बुश शराब की भठ्ठी के एक कर्मचारी ने द इंडिपेंडेंट से बात करते हुए कहा कि हालांकि 25 साल पहले वेतन अच्छा था, लेकिन यह महंगाई और अन्य आर्थिक कारकों के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा है.

अब बेसिक खर्चे भी नहीं होते पूरे
एंटोनेट नॉरिस ने कहा, “जब मैंने शुरुआत की थी, तो Anheuser-Busch को आप बड़ी कंपनी मानते थे. यहां वेतन बहुत अच्छा था, लेकिन महंगाई के साथ यह शीर्ष वेतन वाली नौकरी नहीं हैं.” उसका भाई पांच साल पहले Anheuser-Busch में शामिल हुआ था और वह उन खर्चों को कवर करने के लिए संघर्ष कर रहा है जो 25 साल पहले आसानी से पूरे हो जाते थे.

Tags: America News, Hindi news, World news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments