Home National दुनिया के टॉप 50 होटलों की लिस्ट जारी, भारत के केवल एक Hotel को मिली जगह

दुनिया के टॉप 50 होटलों की लिस्ट जारी, भारत के केवल एक Hotel को मिली जगह

0
दुनिया के टॉप 50 होटलों की लिस्ट जारी, भारत के केवल एक Hotel को मिली जगह

[ad_1]

दुनिया के टॉप 50 होटलों की लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में पहला स्थान मिला है लेक कोमो के पासालाक्वा होटल को. इस होटल का जीर्णोद्धार कर इसे साल 2022 में फिर शुरू किया गया था. इसमें मात्र 24 कमरे हैं. लेकिन इस होटल ने नेपोलियन बोनापार्ट, विंस्टन चर्चिल से लेकर विंसेंजो बेलिनी जैसे मेहमानों का स्वागत किया है, दरअसल ये होटल सन 1800 के आसपास शुरू हुआ था, लेकिन इन सबके बीच चर्चा का विषय बना है, भारत का 5 स्टार अमरविलास होटल जो आगरा में है. इस होटल ने दुनिया के टॉप 50 में जगह बनाई है. आइए जानते हैं इस होटल के बारे में… (सभी फोटो-oberoihotels.com)

01

इस लिस्ट को यूरोप बेस्ड एक कंपनी ने जारी किया था. इसलिए इसमें यूरोपीय होटलों का दबदबा माना जा रहा है. एशिया के 10 होटल शामिल होने के बावजूद, इसमें यूरोप के 21 होटलों ने कब्जा जमाया था. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के मात्र 2, दक्षिण अमेरिका के 1 होटल को जगह मिली है.

02

दुनिया के टॉप 50 होटलों की सूची मंगलवार को जारी की गई. इसमें सिर्फ युरोपियन होटलों का ही दबदबा बना रहा. एशिया, अफ्रीका, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बहुत ही कम होटलों को शामिल किया गया है.

03

होटल अमरविलास काफी आलीशान और भोगविलास से भरपूर होटल है. इसमें कुल 102 कमरे हैं. इसमें ठहरने वाले अतिथियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है. किंग साइज बेड से लेकर मनोरम दृश्यों वाली बालकनी और कमरों के साथ-साथ होटल में स्थित पूल का पानी मौसम के हिसाब से अनुकूलित होता है.

04

इस 50 होटलों की लिस्ट में भारत के ओबेरॉय ग्रुप का आगरा में स्थित अमरविलास रिसॉर्ट ने 45वें नंबर पर जगह बनाई है. ये होटल ओबेरॉय ग्रुप द्वारा संचालित होता है. इसके इंटीरियर से लेकर बाहरी दृश्य काफी मनोरम हैं.

05

अगर आप होटल अमरविलास में ठहरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी जानकारी. यहां, प्रीमियर कमरा जिसमे एक किंग साइज बेड लगा रहेगा इसका किराया 40000 रुपये से शुरू होता है. वहीं, 2 लोगों के डिनर के लिए करीब 13000 रुपये लगते हैं.

06

दुनिया के टॉप 50 होटलों की लिस्ट तैयार करने में एक दशक का समय लगा है- ऐसा लिस्ट बनाने वाली कंपनी के अध्यक्ष का कहना है. लेकिन अमरविलास होटल का दुनिया के टॉप 50 लिस्ट में शामिल होना ये दर्शाता है कि दुनिया के पर्यटक इसकी सुविधाओं से कितना संतुष्ट हुए हैं.

07

ओबेरॉय होटल ग्रुप की स्थापना सन 1934 में एमस ओबेरॉय द्वारा शिमला में की गई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

08

मुगलकाल की वास्तुकला के आधार बनाए गए इस होटल के 64 कमरें ऐसे हैं जहां आपको हर सुविधाएं मिलती हैं. जैसे कि मौसम अनुकूलित पूल का पानी, बालकनी, गेस्ट रूम, बेड रूम से लेकर स्टडी रूम और 24 घंटे की रूम सर्विस भी मिलती है.

09

ताजमहल से मात्र 600 मीटर की दूरी पर स्थित इस होटल की बालकनी से निबार्ध रूप से आप दुनिया के सातवें अजूबे का दर्शन कर सकते हैं. इस होटल की आसपास की आबो-हवा भी शहरों की धूल और प्रदूषण से मुक्त है.

[ad_2]

Source link