Home National दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली बाहर, जानें पहले पर कौनसा शहर, भारत की यह सिटी दूसरे नंबर पर

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली बाहर, जानें पहले पर कौनसा शहर, भारत की यह सिटी दूसरे नंबर पर

0
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली बाहर, जानें पहले पर कौनसा शहर, भारत की यह सिटी दूसरे नंबर पर

[ad_1]

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली बाहर- India TV Hindi

Image Source : FILE
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली बाहर

देश की राजधानी दिल्ली का नाम अब तक सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में लिया जाता था, लेकिन अब दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली का नाम बाहर हो गया है। अब देश का एक अन्य बड़ा शहर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। देश की राजधानी दिल्ली दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से बाहर हो गया है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी। उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में टॉप 10 शहरों की सूची भी शेयर की है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट के जरिए दिल्लीवासी को बधाई दी है। अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल नहीं हुई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है। हमें दुनिया के सबसे अधिक स्वच्छ शहरों में शामिल होना है।’

टॉप-10 शहरों की सूची में लाहौर टॉप पर

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। वहीं मुंबई दूसरा सबसे प्रदूषित और और अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दुनिया शीर्ष सबसे अधिक प्रदूषित 10 शहरों में तीसरे नंबर पर है। चौथे स्थान पर ताइवान का काओशियुंग, किरगिस्तान का शहर बिशकेक पांचवे, घाना का शहर अक्करा छठवें, पोलैंड का शहर कारको सातवें, कतर का शहर दोहा आठवें, कजाकिस्तान का अस्ताना 9वें और चिली के शहर सांतियागो 10वें नंबर पर है।

सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से इसलिए हटा दिल्ली का नाम

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 2016 के 135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 97 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया है। यह 5 साल में 28 प्रतिशत कम है। पीएम 10 का स्तर भी 2016 के 291 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 211 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जो 27 प्रतिशत कम है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link