Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeSportsदुनिया नहीं, सिर्फ भारत के 'बेस्ट बैटर' हैं विराट कोहली? मोहम्मद शमी...

दुनिया नहीं, सिर्फ भारत के ‘बेस्ट बैटर’ हैं विराट कोहली? मोहम्मद शमी ने दिया चतुराई वाला जवाब


नई दिल्ली:

Mohammed Shami On Best Batter: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बैटर हैं. इस बात को कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मानते हैं. कोहली ने शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है. कोहली क्रिकेट जगत के उन चुनिंदा प्लेयर्स में से हैं, जो तीनों फॉर्मेट में अपने बल्ले से जलवा बिखेरने की काबीलियत रखते हैं. लेकिन मोहम्मद शमी एक सवाल के जवाब में कोहली को लेकर आखिर क्या बोल गए?

‘न्यूज़ 18’ को दिए एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी से बेस्ट बैटर को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया. लेकिन इस सवाल को दूसरी तरह से भी पूछा गया, जिसका शमी के बड़ा ही दिलचस्प और चतुराई से जवाब दिया. पहले शमी से सवाल किया गया कि भारत का बेस्ट बैटर कौन है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पूरे सीजन खेलने के लिए तैयार हैंं ऋषभ पंत, कोच रिकी पोटिंग ने लगाई मुहर

इसके बाद भारतीय पेसर से दूसरा सवाल यह पूछा गया कि दुनिया का बेस्ट बैटर कौन है? इसका जवाब देते हुए शमी ने कहा, ‘अभी तो नाम लिया था, विराट कोहली.’ यानी, शमी ने दोनों ही सवालों का जवाब विराट कोहली के नाम से दिया. 

यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को हुआ फायदा, टॉप पर बाबर आजम का कब्जा

चोट के चलते टीम से चल रहे हैं बाहर 

बता दें कि मोहम्मद शमी इन दिनों चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल नें उन्होंने आखिरी बार मैच खेला था. इसके बाद से वह मैदान से दूर हैं. भारतीय टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है धोनी का चहेता खिलाड़ी, परिवार की वजह से मैदान से था दूर

सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले जा चुके हैं. वहीं बाकी 3 मैचों के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. शुरुआती दो मुकाबलों में शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बाकी तीन मैच के लिए वो भारतीय स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इस बात लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं विराट कोहली शुरुआती दो मुकाबले के लिए चुने गए थे, लेकिन किसी निजी कारण से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. अब कोहली भी बाकी के 3 टेस्ट खेलेंगे इस पर भी सवाल बना हुआ है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments