नई दिल्ली:
India-Qatar: दुनिया में एक बार फिर से भारत की कूटिनीति का असर देखने को मिला. दरअसल, कतर में फांसी की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना को 8 अफसरों को रिहा कर दिया गया है. इनमें से 7 भारत लौट आए हैं. भारत सरकार ने आठों पूर्व नौसैनिकों की रिहाी पर खुशी जताी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 8 में से सात पूर्व सैनिक भारत लौट आए हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने पूर्व नौसैनिकों की रिहाई पर करत के अमीर के फैसले की सराहना की.
बता दें कि, कतर में मौत की सजा सुनाए गए इन आठों पूर्व नौसैनिकों को कतर के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह मिडिल ईस्ट के इस छोटे से देश की जेल में बंद थे. कतर की अदालत ने उन्हें मौत की सजा भी सुनाई थी. इसके बाद से भारत सरकार लगातार इन पूर्व नौसैनिकों की रिहाई की कोशिश कर रही थी और आखिरकार 12 फरवरी को कतर से इनकी रिहाई हो गई.
#WATCH | Delhi: Qatar released the eight Indian ex-Navy veterans who were in its custody; seven of them have returned to India. pic.twitter.com/yuYVx5N8zR
— ANI (@ANI) February 12, 2024
वतन वापसी पर क्या बोले पूर्व नौसैनिक
कतर की जेल से भारत लौटने पर पूर्व नौसैनिकों ने भी खुशी जताई. एक पूर्व नौसैनिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बिना ये संभवन नहीं था और आज हम आपके सामने खड़े नहीं होते. भारत सरकार ने बहुत कोशिश की और अब हम यहां हैं. कतर की जेल से वापल लौटे दूसरे नौसैनिक ने कहा कि, “हमने भारत वापस आने के लिए लगभग 18 महीने तक इंतजार किया. हम पीएम के बेहद आभारी हैं. यह उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप और कतर के साथ उनके समीकरण के बिना संभव नहीं होता. हम भारत सरकार द्वारा की गई कोशिश के लिए तहे दिल से आभारी हैं और उन कोशिशों के बिना यह दिन संभव नहीं होता.”