Home World दुर्गंध आने पर चिमनी जांच कर रहा था वर्कर, अंदर मिली लाश, जानें पूरा मामला

दुर्गंध आने पर चिमनी जांच कर रहा था वर्कर, अंदर मिली लाश, जानें पूरा मामला

0
दुर्गंध आने पर चिमनी जांच कर रहा था वर्कर, अंदर मिली लाश, जानें पूरा मामला

[ad_1]

वाशिंगटन. अमेरिका में 29 साल के जकारिया एंड्रयूज का क्षत-विक्षत शव घर में बनी चिमनी के अंदर से बरामद हुआ है. यह मामला 19 अक्‍टूबर को उस समय सामने आया जब ब्‍लॉक में कई दिनों से आ रही दुर्गंध की जांच करने के लिए फ्लैट्स की चिमनियों की जांच की गई. मेंटेनेंस वर्कर को सबसे पहले जूता और फिर पुराना शव मिला था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस बारे में अखबार द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया कि शव के अवशेषों, शरीर पर मिले टैटू और आईडी कार्ड से शव की पहचान की गई. इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद लोगों ने याद किया कि करीब एक माह पहले कोई मदद के लिए काफी समय तक चिल्‍लाता रहा.

नॉरफ़ॉक पुलिस डिवीजन ने एंड्रयूज़ की मौत की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर को इसी ब्‍लॉक से किसी के चीखने-चिल्‍लाने और मदद की पुकार लगाने जैसी आवाज पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसी इमारत से पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन जब पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे तो उन्‍हें कोई आवाज सुनाई नहीं दी. सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया कि आवाज पहली मंजिल से आ रही थी. इसके बाद जब पुलिस अफसरों ने आस-पड़ोस में पूछताछ की तो उन्‍हें जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस अफसर ने कहा कि इमारत के एक फ्लैट में तेज आवाज में टीवी चल रहा था.

3 अक्टूबर को लापता होने की रिपोर्ट हुई थी दर्ज
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार 3 अक्टूबर को जकारिया एंड्रयूज के लापता होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसका नाम अमेरिका के लापता व्यक्तियों के डेटाबेस में दर्ज किया गया. उसी दिन, मैडिसन कंट्री शेरिफ के ऑफिस ने एंड्रयूज के खिलाफ एक सुरक्षात्मक आदेश का उल्लंघन करने के 7 मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

1 माह पहले आई थीं चिल्लाने की आवाजें, लेकिन किसी ने नहीं की मदद, फिर खुला खौफनाक राज

फेसबुक पर किसी महिला से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था एंड्रयूज
द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एंड्रयूज ने एक अनाम महिला से संपर्क करने के बारे में फेसबुक पर लगातार पोस्ट किए थे. इसके बाद उनके दोस्‍तों पर एंड्रयूज को ऐसा करने से मना किया और उन्‍हें आगाह किया. दोस्‍तों ने पूछा कि ‘ट्रीटमेंट’ में क्‍या सीखा? स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए, द इंडिपेंडेंट ने बताया कि पहले एंड्रयूज पर एक 12 वर्षीय लड़की को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगा था जो फेसबुक पर एक स्विमसूट बेचने की कोशिश कर रही थी.

Tags: America, America News, US police

[ad_2]

Source link