
[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनका लक्ष्य भारत को विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना है और इस आर्थिक विकास से युवाओं के लिए असंख्य अवसर पैदा होंगे। कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने युवाओं को भारत की यात्रा का ‘प्रेरक शक्ति’ बताया और कहा कि उनके सपने व उनकी आकांक्षाएं अगले 25 साल में भारत की मंजिल तय करेंगी। उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और हमारा लक्ष्य भारत को विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना है। देश का यह आर्थिक विकास हमारे युवाओं के लिए असंख्य अवसर लाएगा। पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें-
दूसरे धर्म पर बोलते तो जिंदा रह पाते? बिहार के शिक्षामंत्री पर बरसे कुमार विश्वास
बिहार के शिक्षा मंत्री और आरजेडी नेता चंद्रशेखर यादव के रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद से बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी नेताओं ने उनके इस्तीफे की मांग की है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है। पूरे विवाद पर कवि और रामकथा सुनाने वाले कुमार विश्वास ने बिहार सरकार से मंत्री चंद्रशेखर यादव को हटाने की मांग की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, ”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामकथा को विद्वेष फैलाने वाला बताएं। वह भी ऐसे विश्वविद्यालय में जोकि ज्ञान का आदि स्त्रोत माना जाता है। नालंदा और तक्षशिला पुरानी ज्ञानपीठिकाएं हैं। वहां पर शिक्षा मंत्री ऐसी बातें बोलते हैं वह अशोभनीय है।” उन्होंने पूछा कि अगर वे दूसरे धर्म के पवित्र ग्रंथ पर ऐसा बोलते तो जिंदा बचने की कितनी संभावनाएं होतीं? क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस की यात्रा से दूरी, पर तेलंगाना जाकर क्या मैसेज दे रहे अखिलेश
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही है तो सपा, बसपा, टीएमसी आदि जैसे दल भी रणनीति बना रहे हैं। बीच-बीच में थर्ड फ्रंट की भी सुगबुगाहट भी तेज होने लगती है। पिछले दिनों यूपी आई भारत जोड़ो यात्रा से दूरी बनाने वाले अखिलेश यादव अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की रैली में जाने के लिए तैयार हो गए हैं। इसके बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्या अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं? क्या उनकी समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बजाए अन्य दलों को पसंद करने वाली है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
अभी और ठंडे दिन देखेगा उत्तर भारत, इस दिन से नई आफत की चेतावनी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। गर्म कपड़े और अलाव तक सर्दी को दूर करने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि, एक-दो दिन में दिल्ली में धूप निकलने की वजह से राहत जरूर मिली है, लेकिन जल्द ही नई आफत आने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 15 जनवरी से शीतलहर और घने कोहरे का कहर फिर से शुरू होने वाला है। इसके अलावा, दो दिनों तक पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 12 और 13 जनवरी को बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। यदि उत्तर भारत में बारिश होती है तो ठंड और बढ़ने की उम्मीद है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने 4 स्पिनर, चहल नहीं इनको दी जगह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चार स्पिनरों का चुनाव किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि गंभीर की इस 4 स्पिनर्स की टोली में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है, जो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए प्रमुख स्पिनर थे। हालांकि, युजवेंद्र चहल पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला, जिन्होंने 3 विकेट चटकाकर साबित किया कि वे अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। चहल ने पहले मैच में 1 ही विकेट निकाला था। वहीं, दूसरे मैच के दौरान गौतम गंभीर से कमेंट्री के दौरान ये पूछा गया कि आप वर्ल्ड कप 2023 के लिए किन स्पिनरों को चुनेंगे तो उन्होंने इसका जवाब दिया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
सुनील शेट्टी ने बताया क्यों छोड़ दीं फिल्में, बोले- मैंने गलतियां कीं
सुनील शेट्टी बॉलीवुड बॉयकॉट से दुखी हैं। हाल ही में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुके हैं कि वह इस ट्रेंड को बंद करवा दें। हालांकि वह इस बात को भी मानते हैं कि उन्होंने खुद कुछ फिल्में चुनने में गलती की और जनता कचरा फिल्मों पर पैसे खर्च नहीं करना चाहती है। सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें दर्शकों से मिलने वाले प्यार को देखकर बच्चे हैरान होते हैं कि उन्होंने फिल्में करनी बंद क्यों कर दीं? सुनील ने इसकी वजह भी बताई। हाल ही में सुनील शेट्टी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें वह बोलते देखे गए थे कि बॉलीवुड को हिट की जरूरत है। वह बॉयकॉट ट्रेंड से काफी दुखी हैं। अब बॉलीवुड बबल से बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने फिल्में करनी बंद क्यों कर दीं। सुनील शेट्टी बोले, मैंने दरबार, एक कन्नड फिल्म औऱ पैलवान जैसी कुछ फिल्में की थीं लेकिन सिर्फ इसलिए कि देखना चाहता था कि मुझे अब ऐक्टिंग आती भी है या नहीं। क्या मैं भूल चुका हूं? क्या मुझे देखने वाले लोग हैं? बेशक मैं जहां भी जाता हूं बहुत प्यार मिलता है जो जिस पर यकीन भी नहीं होता। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
[ad_2]
Source link