बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आलिया भट्ट ने जितनी तेजी से अपना प्रेग्नेंसी वेट लूज किया है उसने तमाम फैंस को सरप्राइज कर दिया। अब आलिया भट्ट की कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें खुद उन्होंने ही फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये फोटोज आलिया भट्ट के क्रिसमस सेलिब्रेशन की हैं जिनमें वह रणबीर कपूर और बाकी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं।
ऐसा रहा आलिया भट्ट का क्रिसमस
आलिया भट्ट ने कई फोटोज शेयर की हैं जिनमें से पहली फोटो में वह क्रिसमस ट्री के पास रेड ड्रेस में खड़ी हैं और रणबीर कपूर उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं। बाकी तस्वीरों में आलिया भट्ट नीतू कपूर, सोनी राजदान, रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर जैसे दिग्गजों के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में रणबीर कपूर लंबी घनी दाढ़ी के साथ दिखाई पड़ रहे हैं।
फैंस ने किया बेटी ‘राहा’ को मिस
आलिया भट्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह साल का सबसे अच्छा वक्त है, दुनिया के सबसे अच्छे लोगों के साथ। मेरे परिवार की तरफ से आपके परिवार को मैरी क्रिसमस।’ जाहिर तौर पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये तस्वीरें काफी क्यूट हैं लेकिन कमेंट सेक्शन में फैंस ने उनकी बेटी ‘राहा’ की तस्वीरों की डिमांड शुरू कर दी। ढेरों फैंस ने आलिया से राहा की फोटो शेयर करने को कहा है।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले दिनों ही पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है, लेकिन अभी तक उनकी बेटी की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है। फैंस इससे पहले भी कपल से उनकी बेटी की तस्वीर शेयर करने की विनती कर चुके हैं। देखना होगा कि #RaLia कब राहा की फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज करते हैं।