हाइलाइट्स
कोलकाता से ट्रेन 20 मई को खुलेगी, 31 मई को वापसी.
स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपये.
थर्ड एसी 31,800 और सेकेंड एसी के लिए 41,600 रुपये.
रांची. ‘देखो अपना देश’ के तहत पूर्वी जोन रेलवे की ओर से भारत गौरव ट्रेन योजना की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के तहत यात्री कई तीर्थों का दर्शन कर सकेंगे. यह ट्रेन उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, विश्वामित्री के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई में बाबा दर्शन और नासिक के त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगनापुर मंदिर जैसे तीर्थस्थलों का दर्शन यात्रियों को करायेगी.
IRCTC की टूरिज्म इंचार्ज ज्योति कुमारी ने बताया कि कोलकाता से खुलने वाली यह ट्रेन वर्द्धमान, बोलपुर, शांति निकेतन, रामपुर हाट होते हुए झारखंड के पाकुड़, साहेबगंज होकर गुजरेगी. उसके बाद कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयालउपाध्याय, प्रयागराज और छेओकी स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन पर सवार होने के लिए रुकेगी. रांची और आससपास के सटे जिलों के इच्छुक यात्री इस ट्रेन को नजदीकी स्टेशन वर्द्धमान में पकड़ सकते हैं.
इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन में रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से यात्रियों को 33 फीसदी रियायत दी जा रही है. कोलकाता से यह ट्रेन 20 मई को खुलेगी और सभी तीर्थस्थलों को दर्शन कर 31 मई को वापस लौट आएगी, यानी यह पूरा सफर 11 रात और 12 दिन का होगा. इसके लिए तीन श्रेणी के टिकट रखे गये हैं. स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपये, थर्ड एसी 31,800 और सेकेंड एसी के लिए 41,600 रुपये रखा गया है.
आपके शहर से (रांची)
तीर्थयात्रा स्पेशल इस ट्रेन में कुल 656 सीट होंगे. जिसमें स्लीपर में 315. थर्ड एसी में 297 और सेकेंड एसी में 44 सीट होंगे. इस सफर में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.
* श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम
* शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, प्रत्येक दिन दो बोतल पानी
* घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था
* कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर ऐस्कॉर्ड उपलब्ध होंगे.
इच्छुक यात्री बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही दूरभाष संख्या 8595904074/ 8595937902 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 12:04 IST