Home Life Style देवघर के ज्योतिषी से जानिए किनके अनुकूल होंगे ग्रह-नक्षत्र, किनके प्रतिकूल

देवघर के ज्योतिषी से जानिए किनके अनुकूल होंगे ग्रह-नक्षत्र, किनके प्रतिकूल

0
देवघर के ज्योतिषी से जानिए किनके अनुकूल होंगे ग्रह-नक्षत्र, किनके प्रतिकूल

[ad_1]

परमजीत कुमार/देवघर. जून माह का यह सप्ताह कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. ग्रहों की चाल के कारण इस हफ्ते कई संयोग बन रहे हैं. इसका सीधा असर राशियों पर पड़ने वाला है. बैद्यनाथ धाम के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने बताया कि यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहतर रहेगा तो कुछ के लिए मिलाजुला.

ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल के मुताबिक, मेष , वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, ओर कुम्भ के लिए बेहतर रहने वाला है. वहीं, मिथुन, वृश्चिक, धनु, मकर, ओर मीन राशि को मिला-जुला परिणाम देखने को मिलेंगे.

मेष राशिः इस राशि के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. जातकों को व्यापार आदि में कोई नया काम मिल सकता है. गुरुवार के बाद स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे. कार्यक्षेत्र में इस सप्‍ताह उन्नति होगी और कोई आगे बढ़कर आपकी मदद भी करेगा.

वृषभ राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. मंगलवार के बाद जॉब व व्यवसाय के लिए सुखद रहेगा है. इस वीक धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. करियर में लाभ होगा. मान सम्मान भी बढ़ेगा. प्रोजेक्ट को पूरा करने में आपको किसी ऐसे व्यक्ति की मदद मिल सकती है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है.

मिथुन राशिः इस राशि वालों को इस सप्ताह मिले जुले परिणाम प्राप्‍त होंगे. जातक यदि अपने लक्ष्य की दिशा में सही तरीके से प्रयास करते हैं तो उन्हें अपेक्षित सफलता मिल सकती है.जीवन में सुख सौहार्द्र महसूस करेंगे. यात्राओं के दौरान भी एक बैलेंस बनाकर आगे बढ़ेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे.

कर्क राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्‍ताह आर्थिक मामलों में उत्तम साबित होगा. आप प्रत्येक कार्य में सफल रहेंगे. व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी. राजनीतिज्ञ सफल होंगे एवं धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं. किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपके साथी का सान्निध्य मिलेगा.

सिंह राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्‍ताह आर्थिक दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा एवं खुलकर अपनी राय सामने रखेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में निवेश करने से फायदा होगा. समय आपके पक्ष का रहेगा. माता-पिता के सहयोग से बड़ी परेशानी हल कर सकते हैं.

कन्या राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्‍ताह आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल है. धन लाभ की स्थितियां बन रही हैं. इस सप्ताह की गई यात्रा से शुभ संकेत प्राप्त होंगे. बिजनेस के उलझे हुए मसले इस सप्ताह सुलझ सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. दूसरों के मामलों में टांग न अड़ाएं.

तुला राशिः इस राशि वालों को यात्राओं द्वारा सफलता हासिल होगी एवं इन्हें सफल बनाने में आपको किसी महिला की मदद प्राप्त हो सकती है. युवा लोगों का इस सप्ताह अधिकांश समय इष्ट-मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा.

वृश्चिक राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. जातकों के कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं करियर में किसी एक्सपर्ट की मदद भी मिल सकती है. साझेदारी में किए गए कार्य आपके लिए शुभ परिणाम सामने लेकर आएंगे. मानसिक कष्ट रहेगा. इस सप्ताह व्यय अधिक हो सकते हैं एवं आपको अपने निवेशों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है.

धनु राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. निजी जीवन से जुड़ी कुछेक समस्याओं के कारण आपका मन थोड़ा उदास और परेशान रह सकता है. जातकों का कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपको अपने प्रोजेक्ट को सफल बनाने के कई अवसर मिलते जाएंगे.

मकर राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. यदि आपको बीते कुछ समय से कार्यक्षेत्र में उपेक्षित किया जा रहा था तो संभव है कि इस सप्ताह कोई ठीक-ठाक जिम्मेदारी मिल जाए. उसे निभाने और खुद को साबित करने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त करेंगे. एक बैलेंस बनाकर अपने निवेशों में देखेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे एवं धन लाभ होगा. लेकिन सप्ताह के अंत मे कार्यक्षेत्र में अकेलापन महसूस करेंगे एवं कोर्ट कचहरी के मामले में आपके लिए कष्ट लेकर आ सकते हैं.

कुंभ राशिः इस राशि वालों के कार्यक्षेत्र में सफलता के द्वारा खुलेंगे एवं आपके प्रोजेक्ट भी धीरे-धीरे पूर्ण होते जाएंगे. आर्थिक मामलों में भी कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है. इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे, जिसके चलते आपके भीतर एक अलग ही ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. धीरे-धीरे उन्नति के आसार नजर आ रहे है.

मीन राशिः इस राशि वालों के कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक मामलों में इस सप्ताह व्यय की स्थितियां बन रही हैं एवं निवेशों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है. आर्थिक हानि हो सकती है. निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर कर ले.

Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Local18, Religion 18

[ad_2]

Source link