Home National देवरिया कांड: प्रेमचंद यादव के मकान पर नोटिस चस्पा होते ही सियासत गर्म, सपा और भाजपा आमने-सामने

देवरिया कांड: प्रेमचंद यादव के मकान पर नोटिस चस्पा होते ही सियासत गर्म, सपा और भाजपा आमने-सामने

0
देवरिया कांड: प्रेमचंद यादव के मकान पर नोटिस चस्पा होते ही सियासत गर्म, सपा और भाजपा आमने-सामने

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Deoria Murder Case: फतेहपुर नरसंहार में आरोपितों के घर पर अतिक्रमण की नोटिस चस्पा होने के बाद से सियासत गर्म है। सभी सक्रिय हैं। भाजपा और सपा के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। सपाई खेमा पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार के पक्ष में खुलकर खड़ा हो गया है वहीं भाजपाई सत्यप्रकाश दूबे के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मोर्चा खोल दिए हैं। सोमवार को भी सपा नेता शिवपाल यादव ने बिना नाम लेते हुए विधायक को घेरा तो वहीं देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने पलटवार में कोई कसर नहीं छोड़ी।

गांधी जयंती के दिन भूमि विवाद को लेकर हुई छह लोगों की हत्या के बाद से फतेहपुर गांव सुर्खियों में है। इस घटना में पूर्व जिपं अध्यक्ष की हत्या के बाद सत्यप्रकाश दूबे, उनकी पत्नी, दो बेटियों और बेटे की हत्या कर दी गई थी। आठ साल के घायल बेटे अनमोल का बीआरडी गोरखपुर में इलाज चल रहा है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उसी दिन प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजीपी को मौके पर भेजा। जांच के बाद एसडीएम और सीओ समेत 15 लोगों को निलंबित कर दिया गया। इस बीच जिला प्रशासन ने गांव में पैमाइश कराई जिसमें प्रेमचंद यादव समेत तीन लोगों के मकान खलिहान व ग्राम पंचायत की जमीन में बने पाए गए। इस पर तहसीलदार कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किया। अतिक्रमण हटाने की नोटिस को प्रेमचंद के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी से जोड़कर देखा जाने लगा और इसी के साथ सपा नेताओं ने प्रेमचंद के पक्ष में खुल कर मोर्चा खोल दिया। खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सोशल मीडिया पर इस मसले पर लिख चुके हैं कि -देवरिया कांड में अगर किसी के साथ अन्याय हुआ तो यह भी एक अपराध होगा।

श्रद्धांजलि सभा में यह बोले थे विधायक भाजपा विधायक शलभ मणि ने कहा था कि सपा के गुंडे मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं, कहते हैं विधायक ने हत्या कराई। कहते हैं कि देवेश दुबे हत्यारा है। मैं चुनौती देता हूं, तुम्हारी हैसियत है तो एक हजार जांच करा लो।

शिवपाल ने किया एक्स पर पोस्ट

भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिए बयान के अगले दिन सोमवार को शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें चुनौती दे डाली। शिवपाल ने लिखा, ह्यदेवरिया कांड पर विधायक कह रहे हैं कि अगर सपा की हैसियत है तो उनकी एक हजार जांच करा ले। विधायक जी, सपा तो विपक्ष में है। आप सियासी रोटी सेंकना बंद कर, प्रशासन की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय करा लें और अगर पीड़ितों को निष्पक्ष न्याय दिलाने की आप में हैसियत हो तो न्याय जरूर दिला दें।

सदर विधायक ने किया पलटवार

शिवपाल यादव की पोस्ट पर देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी एक्स पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, माननीय शिवपाल जी, आपकी सरकार का आतंक लोग भूले नहीं, ये पूरा विवाद ही 2014 से है, जब आप सत्ता के मद में अन्याय करा रहे थे, जवाहरबाग से लेकर देवरिया तक ज़मीनें ़कब्ज़ा करा रहे थे, आज भी सपा भले विपक्ष में है, पर अराजकता ही इसकी पहचान है, योगीजी की सरकार है, इसीलिए न्याय की उम्मीद है। बाकी एक बार फिर कहता हूं एक हजार मुकदमे करा लीजिए, या धमकियां दिलवा लीजिए न डरा हूं, न डरूंगा, गुण्डों को गुण्डा कहूंगा, भू माफिया को भू माफिया।

[ad_2]

Source link