Astro Tips of Friday : शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित किया गया है, धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए 5 शक्तिशाली मंत्रों का जाप करना चाहिए. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, इन मंत्रों का जाप सुबह या शाम दोनों समय कर सकते हैं, परंतु आपने इनके जाप की शुरुआत शाम के समय की है तो ध्यान रहे प्रत्येक शुक्रवार इन्हें शाम के समय ही जपें.
01
1. पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्अन्न और धन के लिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भी जातक देवी लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करता है उसे कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती. माता लक्ष्मी के इस मंत्र को सदैव स्फटिक की माला से ही जपना चाहिए. एक बैठक में कम से कम 108 बार इस मंत्र का जाप करें. Image – Canva
02

2. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:करियर में सफलता के लिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपको करियर में मनचाही तरक्की मिले तो आप इस मंत्र का जाप अवश्य करें. इस मंत्र के जाप के बाद देवी लक्ष्मी की चांदी या अष्ट धातु की प्रतिमा की पूजा करना लाभकारी माना गया है. Image – Canva
03

3. ॐ धनाय नम:धन लाभ के लिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और इशसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें. इसके लिए आप इसका शुक्रवार के दिन कमलगट्टे की माला का उपयोग करें. धन लाभ होने लगेगा. Image – Canva
04

3. ॐ धनाय नम:धन लाभ के लिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और इशसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें. इसके लिए आप इसका शुक्रवार के दिन कमलगट्टे की माला का उपयोग करें. धन लाभ होने लगेगा. Image – Canva
05

5. ऊं ह्रीं त्रिं हुं फटहर काम की सफलता के लिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपको हर काम में सफलता मिले तो आप इस मंत्र का जाप बड़े ही श्रद्धा भाव से करें. लाभ मिलेगा. काम सफल होने के बाद देवी लक्ष्मी का धन्यवाद करना ना भूलें साथ ही उन्हें प्रसाद में सफेद मिठाई अवश्य करें. Image – Canva