
[ad_1]
मुंबई. ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Sathiya) फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena bhattacharjee) ने आखिरकार अपने पति से फैंस को मिलवा ही दिया. एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर कर बता दिया है कि उनके जीवन साथी शाहनवाज शेख हैं. अपनी शादी की वजह से अचानक चर्चा में आई देवोलीना से जुड़ी तमाम पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं. अपनी बातों को बेबाकी से रखने वाली देवोलीना की एक बार टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) से ऐसी ट्विटर भिड़ंत हुई कि दोनों खूब सुर्खियों में रहीं. चलिए बताते हैं, क्या था मामला.
ये बात 6 जून 2021 की है. खूब सुर्खियों में रहे एक्टर पर्ल वी पुरी रेप मामले को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी और निया शर्मा के बीच ट्विटर पर गरमा-गरम बहस हो गई थी. पर्ल को नाबालिग से रेप के आरोप में 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था. पर्ल के समर्थन में एकता कपूर के साथ-साथ कई सेलेब्स आए थे. निया शर्मा भी आई थीं, जबकि देवोलीना विरोध में थीं.
7 साल की बच्ची के समर्थन में आई थीं देवोलीना
देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा था ‘हर चीज का मजाक बनाकर रखा है…सपोर्ट करना है न ? तो पुलिस स्टेशन जाओ, कोर्ट जाओ और लड़ो. लेकिन कम से कम अपनी गंदी मानसिकता का परिचय छोटी बच्ची के लिए मत दिखाओ. उसे छुड़ाने के लिए जाओ कैंडल मार्च करो..’

देवोलीना का पुराना ट्वीट
निया ने देवोलीना के डांस को घटिया कहा था
इस पर निया शर्मा ने देवोलीना पर निशाना साधते हुए उनके डांस रील को भी घटिया डाला था. देवोलीना के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था, दीदी को कोई बता दो धरना और कैंडल मार्च नहीं कर सकते, पैनडेमिक है अभी भी. इसके अलावा लिखा कि ‘ दीदी को घटिया डांस रील बनाने से पहले प्रैक्टिस के बारे में सोचना चाहिए’. हालांकि बाद में निया ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था.
देवोलीना ने कर ली है शादी
बता दें कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलानी भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. टीवी के मशहूर शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकीं देवोलीना ने अपनी शादी की सीक्रेट खोलने से पहले विशाल सिंह के साथ प्रैंक वीडियो शेयर कर फैंस को कंफ्यूज कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Devoleena Bhattacharjee, Nia Sharma
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 13:55 IST
[ad_2]
Source link