देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू बनकर सबका दिल जीतने वालीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने अब फाइनली अपने पति का चेहरा दिखा दिया है। दरअसल, बीते दिन से देवोलीना की शादी की हर जगह चर्चा है। हालांकि फैंस को क्योंकि सिर्फ देवोलीना की फोटोज दिख रही थीं, उनके पार्टनर के नहीं तो इसलिए सभी को लग रहा था कि देवोलीना की ये फोटोज किसी शो या गाने की तो नहीं है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने कन्फर्म कर दिया है कि उनकी सच में शादी हुई है और उनके पति उनके जिम ट्रेनर है। देवोलीना ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें एक फोटो में वह चेयर पर बैठी हैं और उनके पति साइड में खड़े हैं। दूसरी फोटो में वह खड़ी हैं और उनकी साड़ी के पल्ले को उनके पति ने पकड़ा है। वहीं तीसरी फोटो में देवोलीना को उनके पति ने गोद पर बिठाया है।
इन फोटोज को शेयर कर देवोलीना ने लिखा, ‘हां अब मैं कह सकती हूं कि किसी ने मुझे ले लिया है और हां मेरा शोनू, चिराग लेकर भी ढूंढती तो भी तुझ जैसी नहीं मिलता। आप मेरी दुआओं और दर्द का जवाब हो। आई लव यू शोनू। आप सभी को बहुत प्यार, अपनी दुआओं में हमें रखना। द मिस्ट्री मैन उर्फ द फेमस शोनू और तुम सबका जीजा।’ देवोलीना की इन फोटोज पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं।
क्यों की सिंपल शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी को सादगी से इसलिए किया गया क्योंकि देवोलीना के पति और उनके परिवार वाले ज्यादा ग्रैंड शादी नहीं चाहते थे। दोनों काफी समय से शादी करने का प्लान बना रहे थे, लेकिन किसी न किसी वजह से शादी में देरी होती रही। 2 साल से दोनों शादी की तैयारी कर रहे थे और अब शादी के बाद दोनों बहुत खुश हैं।
एक वेबसाइट के सोर्स के मुताबिक बुधवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज की। मंगलवार शाम को हल्दी सेरेमनी हुई थी जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होते थे। दोनों का परिवार काफी सिंपल है इसलिए नहीं चाहते थे कि उनकी शादी पर सबकी नजर रहे इसलिए प्राइवेटली दोनों ने शादी की।
अब दोनों का मुंबई में रिसेप्शन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवोलीना अपने बॉयफ्रेंड और अब हुए पति को मुंबई के रिसेप्शन में सबसे इंट्रोड्यूस करवाएंगी। जनवरी के पहले हफ्ते में रिसेप्शन हो सकता है। फिलहाल दोनों हनीमून पर कहीं नहीं जाएंगे।
विशाल को लेकर फैंस हुए कन्फ्यूज
बता दें कि देवोलीना और विशाल की हल्दी की कुछ ऐसी फोटोज सामने आईं जिससे फैंस को लगा कि दोनों शादी कर रहे हैं। हालांकि फिर बाद में एक्ट्रेस आरती सिंह ने कन्फर्म किया कि ये दोनों शादी नहीं कर रहे। हालांकि उन्होंने देवोलीना के पति को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी।