Home National देशभर में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, मौत की घटनाओं से टेंशन

देशभर में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, मौत की घटनाओं से टेंशन

0
देशभर में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, मौत की घटनाओं से टेंशन

[ad_1]

Last Updated:

COVI-19 Latest Updates: कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. देशभर में नए मरीजों की तादाद बढ़ रही है. हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी करते हुए अस्‍पतालों को पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है.

देशभर में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, मौत की घटनाओं से टेंशन

बेंगलुरु के बाद ठाणे में कोरोना से एक पेशेंट की मौत हुई है.

COVI-19 Latest Updates: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़ने के साथ ही अब इससे मौत होने की खबरें भी सामने आने लगी हैं. बेंगलुरु के बाद अब ठाणे में कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत हो गई है. ऐसे में देशभर का हेल्‍थ डिपार्टमेंट हरकत में आ गया है. ठाणे में एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई. बताया गया है कि गंभीर डायबिटीज से पीड़ित 21 साल के एक युवक की कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में मौत हो गई. स्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि उसे डायबिटीज बंधी दिक्कत के कारण गुरुवार को उन्‍हें भर्ती कराया गया था और शुक्रवार रात को उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

उधर, कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बेंगलुरु में हाल ही में कोविड-19 के प्रकोप के बाद शनिवार को शहर में पहली मौत हुई है. बेलगावी में एक गर्भवती महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. वह पिछले महीने पुणे की यात्रा पर गई थीं. धारवाड़ सहित कई जिला अस्पतालों ने विशेष रूप से कोरोना के मरीजों के लिए 10 बिस्तरों वाला आईसीयू वार्ड खोला है. तकनीकी सलाहकार समिति ने स्वास्थ्य विभाग को रविवार से कर्नाटक के आठ मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 परीक्षण शुरू करने का सुझाव दिया था. कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य और बेंगलुरु में मामलों में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.

क्‍या बोले मंत्री

कर्नाटक के हेल्‍थ मिनिस्‍टर दिनेश गुंडू राव ने कहा कि हमने एक एडवायजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि गंभीर सांस संबंधी बीमारियों वाले लोगों, विशेष रूप से अस्पतालों में भर्ती लोगों को कोविड-19 की जांच करानी चाहिए. उन्होंने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते समय अधिक सतर्क रहने और मास्क पहनने की सलाह दी है. हालांकि, मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है. शहर या राज्य के भीतर कोई यात्रा प्रतिबंध या आवाजाही प्रतिबंध नहीं है. मंत्री ने कहा कि सब कुछ सामान्य है. उन्होंने जनता से अपील की कि कोविड-19 अब स्थानिक महामारी बन चुका है. कोरोना वायरस किसी भी अन्य वायरस की तरह हमारे सिस्टम का हिस्सा बन चुका है. किसी भी समय किसी को कोविड-19 हो सकता है. असली चिंता यह है कि क्या कोई नया या गंभीर रूप सामने आता है. बता दें कि कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पिछले 20 दिन में बेंगलुरु में कोविड-19 के प्रसार के मामले में क्रमिक वृद्धि देखी जा रही है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

देशभर में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, मौत की घटनाओं से टेंशन

[ad_2]

Source link