हाइलाइट्स
एफआरएफ स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 96,000 रुपये है.
वीरवार को अन्य टायर कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही.
MRF का स्टॉक एक साल में 23 फीसदी यानी 17,144 रुपये उछल गया है.
नई दिल्ली. भारत का सबसे महंगा शेयर और महंगा हो गया है. एफआरएफ कंपनी के स्टॉक (MRF Share) में आज इंट्राडे में 4,000 रुपये की तेजी आई और इसका भाव 91,900 रुपये तक चला गया. एफआरएफ का शेयर ने 88,500 रुपये पर ओपन हुआ था. शाम को यह 3.74 फीसदी की तेजी के साथ 91,300 रुपये (MRF Share) Price Today) पर बंद हुआ. इस तरह अब एफआरएफ का एक शेयर बेचकर ही कोई बजाज का पल्सर 125 Neon (Pulsar 125 Neon) बाइक ले सकता है. इस बाइक की कीमत 91,700 रुपये है.
हालांकि, अभी भी यह स्टॉक अपने 52वीक हाई से नीचे ही कारोबार कर रहा है. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 96,000 रुपये है. 52 वीक लो 63,000 रुपये है. एक महीने में इस शेयर में 24.68 फीसदी की तेजी आई है. एफआरएफ के साथ ही गुरुवार को अन्य टायर कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही.
एमआरएफ लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी है. यह भारत की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है. वहीं, विश्व में टायर बनाने वाली बड़ी कंपनियों की लिस्ट में यह 14वे पायदान पर है. कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है. कंपनी टायर के अलावा धागे, ट्यूब, कन्वेयर बेल्ट, पेंट और खिलौने सहित रबड़ के कई अन्य उत्पादों का निर्माण करती है.
क्यों चढ़ रहे हैं MRF के शेयर
बाजार जानकारों का कहना है कि इस वक्त टायर की डिमांड अच्छी है. इनपुट लागत में भी कमी आई है. ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी के कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की संभावना है. कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है और इससे बिक्री की शानदार संभावनाएं हैं. इन सबको देखते हुए निवेशक एफआरएफ के शेयरों पर बुलिश हैं.
एक साल में 17,144 रुपये का उछाल
MRF का स्टॉक एक साल में 23 फीसदी यानी 17,144 रुपये उछल गया है. एक साल की अवधि में शेयर 74,155 रुपये से बढ़कर 91,300 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इस शेयर की कीमत 3.72 फीसदी चढ़ी है. पिछले पांच वर्षों में इसमें करीब 27 फीसदी का उछाल आया है. एफआरएफ का मार्केट कैप 38,720 करोड़ रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, List of most expensive, NSE, Stock market
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 07:15 IST