Home National देश की पहली रैपिड रेल के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा, जानें संचालन का समय

देश की पहली रैपिड रेल के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा, जानें संचालन का समय

0
देश की पहली रैपिड रेल के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा, जानें संचालन का समय

[ad_1]

नई दिल्‍ली. देश की पहली आरआरटीएस यानी रैपिड रेल के लिए ट्रैकि बिछाने का काम पूरा हो गया है. इस तरह रेल संचालन की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गयी है. इसके अलावा ओएचई इन्सटॉलेशन का काम भी 75 फीसदी पूरा हो चुका है, बचा हुआ काम जल्‍द ही पूरा कर लिया जाएगा. रैपिड रेल के फाइनल ट्रायल नए वर्ष के पहले सप्‍ताह में होने की संभावना है और संचालन मार्च 2023 में शुरू हो जाएगा.

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के मुख्‍य प्रवक्‍ता पुनीत वत्‍स के अनुसार दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. इस सेक्शन में आरआरटीएस को परिचालित करने के लिए लगभग 34 किलोमीटर का ट्रैक (17 किमी. वायाडक्ट) बिछाया गया है. इसके साथ ही, प्रायोरिटी सेक्शन में ओएचई और सिग्नलिंग का काम भी तेजी से चल रहा है. अब तक वायाडक्ट पर 75 प्रतिशत से ज्यादा ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) के इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है.

अब आरआरटीएस ट्रैक के ऊपर लगाए जा रहे ओएचई का, 25000 वोल्ट की क्षमता के साथ विद्युतीकरण (चार्ज) किया जाएगा. प्रायोरिटी सेक्शन के संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीटीसीएल) से करार किया गया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

प्राथमिकता खंड में ये हैं 5 स्टेशन

प्राथमिकता खंड में साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्‍टेशन हैं. वर्तमान में, इन स्टेशनों पर एस्कलेटर्स और लिफ्ट्स लगाने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही, इन सभी स्टेशनों की फिनिशिंग करके इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है. यात्री सुविधाओं और काउंटर्स का निर्माण भी अंतिम चरण में है.

Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad News, Uttar pradesh news, गाजियाबाद

[ad_2]

Source link