Home National देश के इस स्टेशन पर खुला ऐसा खास ‘टी स्टॉल’, आप भी भारतीय रेलवे की सोच को करेंगे सलाम

देश के इस स्टेशन पर खुला ऐसा खास ‘टी स्टॉल’, आप भी भारतीय रेलवे की सोच को करेंगे सलाम

0
देश के इस स्टेशन पर खुला ऐसा खास ‘टी स्टॉल’, आप भी भारतीय रेलवे की सोच को करेंगे सलाम

[ad_1]

हाइलाइट्स

ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से खोला गया ‘ट्रांस टी स्टॉल’
अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के टी स्टॉल संचालित करने की योजना
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास के लिए उप-योजना का ह‍िस्‍सा

गुवाहाटी. भारतीय रेलवे की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्‍त बनाने और मुख्‍य धारा में लाने के ल‍िए लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. इस द‍िशा में भारतीय रेलवे के पूर्वोत्‍तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है.

एनएफआर के गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन (Guwahati Railway Station) पर शुक्रवार को ट्रांसजेंडर समुदाय (Transgender Community) को सशक्त बनाने के लिए एक चाय की दुकान खोली गई है. रेलवे की ओर से खोली गई ‘ट्रांस टी स्टॉल’ देश की अपनी पहली स्‍टॉल है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की इस क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के ट्रांस टी स्टॉल (Trans Tea Stall) संचालित करने की योजना है.

वंदेभारत ट्रेन के कोच टाटा स्‍टील बना रहा है! क्‍या है सच्‍चाई, जानें रेलवे का जवाब

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के आला अफसरों का कहना है क‍ि ‘ट्रांस टी स्टॉल’, एनएफआर की एक पहल है, जो देश के किसी भी रेलवे स्टेशन (Railway Station) में खोला जाने वाला अपनी तरह का पहला है. इसको ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से खोला गया है. गुवाहाटी (Guwahati) में कामरूप (एम) उपायुक्त कार्यालय परिसर में ट्रांस टी स्टॉल (Trans Tea Stall) नामक चाय स्टाल का शुभारंभ किया गया.

Tags: Indian Railways, Railway News, Transgender



[ad_2]

Source link