
[ad_1]
चंडीगढ़. देश का पहला इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर चंडीगढ़ में तैयार हो चुका है. आठ मई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. यह भारतीय वायु सेना का पहला हेरिटेज म्यूजियम है. इसमें कई खासियतें होंगी. लोग एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर में एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने जैसा अनुभव भी ले सकेंगे. इसे चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में तैयार किया गया है.
इस एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर में इंडियन एयरफोर्स ने कैसे तरक्की की है उन तमाम चीजों को बहुत ही साधारण तकनीक और टेक्नोलॉजी के सहारे प्रदर्शित किया गया है. हेरिटेज म्यूजियम के अंदर पुराने एयरफोर्स के सभी विमान के मॉडल, मिसेल्स, लड़ाकू विमान को प्रदर्शित किया गया है. इनमें तेजस लड़ाकू विमान, नेत्र विमान, प्रचंड हेलीकॉप्टर, एयरबस सी 295, एकीकृत वायु कमान, MIG 21 विमान और नियंत्रण प्रणाली कार्य स्टेशन और एक वैश्विक उपग्रह प्रदर्शित हैं.
दिखेगी युद्धों की झलक
इसके अलावा आम आदमी को कॉकपिट एक्सपोजर और उड़ान सिमुलेटर का भी एक अनोखा अनुभव मिलेगा. एसयू-30 और मिग 21 और मिग 23 मॉडल सहित लड़ाकू विमानों के वास्तविक समय में उड़ान का अनुभव देने वाले तीन अत्याधुनिक सिमुलेटर हैं. इस विरासत केंद्र में सभी युद्धों में IAF की भूमिका को दर्शाता है और साथ ही खुद को संवर्धित वास्तविकता, आभासी वास्तविकता, होलोग्राम, सिमुलेटर और इलेक्ट्रो मैकेनिकल एनक्लोजर जैसी आधुनिक सामग्री से लैस करता है. पहला IAF निर्मित पेटेंट विमान, वायु सेना कानपुर 1, (1958 में एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह द्वारा बनाया गया) वह भी यहां स्थित है.
इन लड़ाकू विमानों को दी गई है जगह
इस केंद्र में लगभग 17,000 वर्ग फुट क्षेत्र है जो विभिन्न युद्धों में भारतीय वायुसेना की भूमिका को दर्शाता है. मिग-21 (बाइसन) द्वारा पाकिस्तानी वायु सेना के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने का अनूठा परिदृश्य भी दिखाया गया है. इस केंद्र में 5 विमान हैं. इन विमानों में नैट, जिसे 1971 के युद्ध में लड़ाकू विमानों के साहसी साहस के लिए सेबर किलर के रूप में जाना जाता है. मिग 21, मिग 23, ट्रेनर विमान एचपीटी -32 दीपक और वायु सेना का कानपुर -1 विंटेज प्रोटोटाइप विमान, एक दुर्लभ सिंगल-इंजन मशीन.
फिल्मों का भी होगा प्रदर्शन
इसके अलावा स्वतंत्रता के बाद से युद्धों में भारतीय वायुसेना की भूमिका को उजागर करने वाली 40 लघु प्रचार फिल्में भी यहां दिखाई जाएंगी. तीन से आठ मिनट की फिल्मों में 1947 में कश्मीर घाटी में भारतीय सेना की पहली टुकड़ियों को उतारने, कारगिल युद्ध और बालाकोट हवाई हमलों सहित अन्य में भारतीय वायुसेना की भूमिका को दिखाया जाएगा. पहले भारतीय जो चांद पर गए थे राकेश शर्मा उनके द्वारा बनाई गई तस्वीर और उस समय उनके द्वारा पहने गए कपड़ों को भी वहां पर प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा सुपरहिट रही पिक्चर बॉर्डर में जैकी श्रॉफ ने जिस एयरपोर्ट कैप्टन का किरदार निभाया था उन कपड़ों को भी वहां पर प्रदर्शित किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandigarh news, Indian Airforce, Indian army, Rajnath Singh
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 05:40 IST
[ad_2]
Source link