ऐप पर पढ़ें
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पिछले सप्ताह एक पावरफुल बजट स्मार्टफोन की एंट्री हुई है और यह 256GB स्टोरेज ऑफर करने वाला देश का सबसे सस्ता फोन है। हम बात कर रहे हैं itel A70 की, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस की सेल आज शुरू हो रही है और इसकी जबर्दस्त डिमांड देखने को मिलेगी।
itel A70 में वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ कुल 12GB रैम क्षमता भी मिल जाती है। इसके 6GB इंस्टॉल्ड कैम वेरियंट की रैम 6GB बढ़ाई जा सकती है। इस तरह टॉप वेरियंट कुल 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑफर करता है। साथ ही दूसरा 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 6000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
12GB रैम वाले 5G फोन पर दो साल की वारंटी, 10 हजार रुपये से कम में खरीदें
खास ऑफर के साथ खरीदें itel A70
फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और दूसरा 6GB+256GB स्टोरेज वेरियंट 7,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। खास बैंक ऑफर्स के साथ इनपर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके बाद दोनों वेरियंट्स क्रम से 5,999 रुपये और 6,999 रुपये में खरीदे जा सकेंगे। यह 4 कलर ऑप्शंस- ब्रिलिएंट गोल्ड, स्टार्लिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन और एज्यूर ब्लू में उपलब्ध है।
itel A70 के पावरफुल स्पेसिफिकेशंस
चाइनीज टेक कंपनी ने अपने बजट फोन में 6.6 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 500 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें ऐपल आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर डायनमिक बार नाम से मिलता है। T603 प्रोसेसर वाले इस फोन में बैक पैनल पर 13MP सुपर HDR कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
8GB रैम वाला फोन 6000 रुपये से कम में, स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी
ऑथेंटिकेशन के लिए itel A70 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस डिवाइस में लंबे बैकअप के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।