ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक के बीच पोस्टरों से राजनीति गर्मा गई है। मुंबई की सड़कों पर नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें ‘देश मांगे नीतीश’ लिखा हुआ है। INDIA गठबंधन में पीएम पद के लिए विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ताओं में खींचतान देखी जा रही है। इस बीच नीतीश कुमार के समर्थन में ऐसे पोस्टर लगने से राजनीतिक पारा और गर्मा सकता है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की तीसरी बैठक में शामिल होने बुधवार को पटना से मुंबई पहुंचे। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के एक जेडीयू कार्यकर्ता ने मुंबई में नीतीश के स्वागत के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। इसमें नीतीश कुमार को राष्ट्रीय नेता बताते हुए ‘देश मांगे नीतीश’ लिखा हुआ है।
महाराष्ट्र में बीजेपी की प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नीतीश के इन पोस्टरों को शेयर करते हुए जेडीयू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने जब नीतीश को नकार दिया तो जेडीयू को भागते हुए नरेंद्र मोदी की शरण में जाना पड़ा। आज उद्धव ठाकरे (शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष) को उस नीतीश को दंडवत करते देख आश्चर्य हो रहा है।
चिराग ने पूछा- देखना है नीतीश बैठक से नाराज होकर निकलते हैं या नहीं?
विपक्ष में पीएम कैंडिडेट पर घमासान!
इंडिया गठबंधन की बैठक के बीच लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी पीएम कैंडिडेट को लेकर बहस तेज है। कांग्रेस राहुल गांधी, सपा अखिलेश यादव, जेडीयू नीतीश कुमार, आप अरविंद केजरीवाल और शिवसेना यूबीटी उद्धव ठाकरे को इस पद का उम्मीदवार बता रही है। विभिन्न पार्टियों द्वारा अपने-अपने नेताओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। पिछले दिनों नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी पद की इच्छा से साफ इनकार कर दिया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि विपक्ष से पीएम कौन बनेगा, इसका फैसला चुनाव के बाद ही किया जाएगा।