पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 3,00,922 इकाई रही है जो नवंबर 2021 में 2,48,052 इकाई थी. इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 24 प्रतिशत के उछाल के साथ 18,47,708 इकाई पर पहुंच गया. यह आंकड़ा नवंबर, 2021 में 14,94,797 इकाई रहा था. (moneycontrol)