Home Tech & Gadget देसी कंपनी की खूबसूरत स्मार्टवॉच ₹2500 से कम में, AMOLED डिस्प्ले और बेहतरीन फीचर्स

देसी कंपनी की खूबसूरत स्मार्टवॉच ₹2500 से कम में, AMOLED डिस्प्ले और बेहतरीन फीचर्स

0
देसी कंपनी की खूबसूरत स्मार्टवॉच ₹2500 से कम में, AMOLED डिस्प्ले और बेहतरीन फीचर्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

देसी ब्रैंड boAt की ओर से ढेरों वियरेबल्स मार्केट में उतारे गए हैं और कंपनी लगातार अपना पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। अब ब्रैंड ने 3000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में नई स्मार्टवॉच boAt Lunar Connect Ace लॉन्च की है। इस वॉच में क्लासिक प्रीमियम डिजाइन के साथ एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। नई स्मार्टवॉच में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले और 10 दिनों तक चलने वाली बड़ी बैटरी दी है। 

boAt Lunar Connect Ace में गोल डायल वाला डिजाइन दिया गया है, जिसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन और 700nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इस स्मार्टवॉच में फिजिकल क्राउन दिया गया है, जिसके जरिए नेविगेशन तो आसान हो ही जाता है, साथ ही इससे वॉच को बेहतरीन लुक भी मिलता है। यह स्मार्टवॉच IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आती है, यानी कि इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी दी गई है। 

देखते रह जाओगे Xiaomi की नई स्मार्टवॉच, धांसू फीचर्स ओर ऐपल वॉच जैसा डिजाइन

ढेरों हेल्थ फीचर्स के साथ आई boAt वॉच

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो boAt Lunar Connect Ace में हार्ट-रेट मॉनीटर के अलावा SpO2 (ब्लड-ऑक्सीजन) लेवल मॉनीटरिंग और मेन्स्ट्रुअल साइट ट्रैकर जैसे विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा वॉच में गाइडेड ब्रीदिंग सेशंस और हाइड्रेशन रिमाइंडर्स भी मिलते हैं। नई स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है। 

फुल चार्ज पर 10 दिन तक की बैटरी लाइफ

स्मार्टवॉच में boAt ने म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल्स दिए हैं, साथ ही वेदर अपडेट्स, अलार्म और स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच में 240mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और दावा है कि इसके साथ 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। बिल्ट-इन माइक्रोफोन, स्पीकर के साथ इससे हैंड्स फ्री कॉलिंग की जा सकती है।

तगड़ी Smartwatch डील! 17 हजार रुपये MRP वॉच 3000 रुपये से कम में

boAt Lunar Connect Ace की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और यह चारकोल ब्लैक, इंडिगो ब्लू, मटैलिक ब्लैक, बीज, लेदर और पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के अलावा कंपनी की वेबसाइट से खरीदने का विकल्प दिया गया है। 

[ad_2]

Source link