ऐप पर पढ़ें
itel Launched New Smartwatch: टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के जाने माने ब्रांड आईटेल ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच आईटेल स्मार्टवॉच 2 अल्ट्रा नाम दिया गया है। ये वॉच 600mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश की गई है। जिसे यूजर्स को बार-बार वॉच को चार्ज नहीं करना पड़े। यह 30 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है। आईटेल स्मार्टवॉच 2 अल्ट्रा में शानदार 2.0-इंच आईपीएस डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा भी शामिल है।
itel Smartwatch 2 Ultra की कीमत
आईटेल स्मार्टवॉच 2 अल्ट्रा की कीमत 2099 रुपये है। इस वॉच को नारंगी रंग के स्ट्रैप के साथ हल्के सुनहरे रंग के डायल के साथ पेश किया गया है। यह वॉच कंपनी की वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
DSLR को टक्कर देते हैं Realme के नए फोन, 108MP कैमरे से हैं लैस, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
itel Smartwatch 2 Ultra के Quick फीचर्स
> 2.0″ आईपीएस डिस्प्ले, 240 x 296 रेजोल्यूशन
> ब्लूटूथ 5.3; कॉलिंग सपोर्ट
> 100+ वॉच फेस
> 100 गेम मोड
> 600mAh बैटरी; मैग्नेटिक चार्जर
> बैटरी लाइफ 12 दिन तक की और 30 दिन का स्टैंडबाय बैटरी टाइम
> 24×7 स्वास्थ्य निगरानी, SpO2, हार्ट रेट और नींद की ट्रैकिंग
> स्मार्ट कंट्रोल कैमरा और संगीत को वॉच से कंट्रोल कर सकते हैं
> IP68 जल प्रतिरोध
> 1 साल की वारंटी
Moto Days Sale में ₹10,000 सस्ता हुआ मोटो का फोल्डेबल स्मार्टफोन, बस 25 अगस्त तक है मौका