Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetदेसी कंपनी लाई दो नई स्मार्टवॉच, महंगी प्रीमियम वॉच को टक्कर देने...

देसी कंपनी लाई दो नई स्मार्टवॉच, महंगी प्रीमियम वॉच को टक्कर देने वाले फीचर्स; जानें कीमत


भारतीय टेक कंपनी मस्टर्ड ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी हैं, जो ना सिर्फ आपकी हेल्थ और फिटनेस पर पैनी नजर रखेंगी, साथ ही आपके स्टाइल में भी चार चांद लगाएंगी। Mustard ने एक्टिव लाइफस्टाइल वाले लोगों के लिए Magma और CZAR स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है और इन स्मार्टवॉच में 3D डायल, AMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। 

ऐसे हैं Mustard Magma के फीचर्स 

मस्टर्ड मैग्मा एक फ्लैगशिप स्मार्टवॉच है, जिसमें बड़ा ऑलवेज ऑन, बॉर्डरलेस 1.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ एक खूबसूरत स्क्वायर अलॉय डायल है, जिसमें 368×448 पिक्सेल का प्रीमियम रेजॉल्यूशन है। इसमें क्लाउड बेस्ड 150+ वॉच फेस (8 बिल्ट-इन) हैं, जो इसे भीड़ से अलग दिखाने में मदद करते हैं। हैंड्स-फ्री कॉलिंग के लिए वॉच में स्पीकर, माइक्रोफोन और डायल पैड भी है। मैग्मा 128MB रैम/रोम ब्लूटूथ 5.2 के साथ रियलटेक RTL8763E चिपसेट पर बेस्ड है और एंड्रॉयड और iOS दोनों स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबल है।

 

वॉच में मौजूद बेहद सटीक सेंसर और मॉनिटर आपको फिट और स्वस्थ रहने और एक्टिव लाइफस्टाइल बनाए रखने में मदद करते हैं। 120+ स्पोर्ट्स मोड और इसके पेडोमीटर, दूरी और कैलोरी काउंटर पूरे दिन आपकी एक्टिविटी की निगरानी करते हैं ताकि आपको बेहतर फिटनेस शेड्यूल मेंटेन करने में मदद मिल सके। मस्टर्ड मैग्मा वॉच विभिन्न सेंसरों का उपयोग करके आपके स्वास्थ्य पर भी नजर रखती है। इसमें हेल्थ ट्रैकिंग के लिए हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, स्लीप और SPO2 जैसे सेंसर हैं और महिलाओं का फिजियोलॉजिकल केयर ऐप पीरियड्स को ट्रैक करने में मदद करता है।

1500 रुपये से कम में ऐपल वॉच जैसे डिजाइन वाली स्मार्टवॉच, ग्राहकों को खूब पसंद आएगी

वॉच IP67 वाटर, स्वेट और डस्ट रेजिस्टेंट है और 280mAh की बैटरी से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। वॉच को फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है और इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट है। मस्टर्ड मैग्मा सिलिकॉन या स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर डायल में उपलब्ध है।

 

ऐसे हैं Mustard CZAR के फीचर्स

मस्टर्ड CZAR स्मार्टवॉच में बड़े 240×286 पिक्सेल 1.81 इंच 3D कर्व्ड स्क्वायर डिस्प्ले और वेदर रेजिस्टेंट IP67 जिंक अलॉय बॉडी है, जो इस सेगमेंट में किसी अन्य वॉच से बेहतर है। तीन बिल्ट-इन और एक कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ क्रिस्प और वाइब्रेंट डिस्प्ले, इस स्मार्टवॉच के खास फीचर्स में से एक है।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के मामले में ये मस्टर्ड मैग्मा के समान हैं, जिसमें सभी हेल्थ सेंसर और ट्रैकर्स शामिल हैं। CZAR एक रियलटेक RTL8762+JL चिप स्पोर्टिंग ब्लूटूथ 5.1 और 64MB रैम/रोम से लैस है। 290mAh की बैटरी मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट का उपयोग करके 60 मिनट के चार्जिंग टाइम के साथ 8 घंटे तक का रनटाइम प्रदान करती है। मस्टर्ड सीजेडएआर गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर डायल में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 70 दिनों की बैटरी वाली स्मार्टवॉच हो गई लॉन्च, धूप से हो जाती है चार्ज

 

इतनी है नई स्मार्टवॉच की कीमत

मस्टर्ड मैग्मा स्मार्टवॉच की कीमत 12,999 रुपये, जबकि मस्टर्ड सीजेडएआर स्मार्टवॉच की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। स्मार्ट वियरेबल्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mustardbrand.com, Amazon.in, Flipkart.com और भारत के अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments