Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetदेसी कंपनी लाई धांसू कॉलिंग स्मार्टवॉच, केवल ₹1599 में महंगी वॉच वाले...

देसी कंपनी लाई धांसू कॉलिंग स्मार्टवॉच, केवल ₹1599 में महंगी वॉच वाले सारे फीचर्स


ऐप पर पढ़ें

भारतीय वियरेबल मार्केट के बजट सेगमेंट में देसी कंपनियां टॉप पर हैं और ऐसी ही एक कंपनी Noise अब नई स्मार्टवॉच ColorFit Caliber Buzz लेकर आई है। बेहद कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच में वॉटरप्रूफिंग से लेकर ब्लूटूथ कॉलिंग तक ढेरों प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। 

नई Noise ColorFit Caliber Buzz स्मार्टवॉच में कंपनी की खास Tru SuncTM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ फटाफट पेयरिंग, आसानी से कॉलिंग और बेहतर कनेक्टिविटी जैसे फायदे कम बैटरी पावर इस्तेमाल करते हुए मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच में यूनीबॉडी फिनिश के साथ सिंगल चिप ब्लूटूथ और स्नग स्ट्रैप दिया गया है।

कभी नहीं मिला इतना बड़ा डिस्काउंट! सैमसंग गैलेक्सी वॉच पर 19,000 रुपये की छूट

ऐसे हैं ColorFit Caliber Buzz के फीचर्स

Tru SyncTM टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इस वॉच में ब्लूटूथ v5.3 के साथ आसान पेयरिंग विकल्प मिलता है। इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ बिना फोन को हाथ लगाए कॉलिंग की जा सकती है। स्मार्टवॉच में कॉलिंग के लिए डायल-पैड फीचर और 1.69 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। वॉच से 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा कंपनी ने किया है।

ढेरों फिटनेस फीचर्स से लैस है Noise स्मार्टवॉच

नॉइस की नई स्मार्टवॉच में यूजर की सेहत से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए हार्ट रेट, ऐक्टिविटी लेवल, SpO2, स्लीप मीजरमेंट मॉनीटर्स के अलावा ब्रीदिंग प्रैक्टिस और फीमेल साइकल ट्रैकर दिए गए हैं। डेली रिमाइंडर्स के अलावा वॉच से मौसम और स्टॉक मार्केट के अपडेट्स भी मिलेंगे। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा क्लाउड बेस्ट वॉच फेसेज दिए गए हैं।

NASA की टेक्नोलॉजी रखेगी आपका ख्याल, अनोखी स्मार्टवॉच लाई यह कंपनी

इतनी है ColorFit Caliber Buzz की कीमत

कंपनी ने नई स्मार्टवॉच की कीमत केवल 1,499 रुपये रखी है और इसे नॉइस की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टवॉच को जेट ब्लैक, रोज पिंक, मिडनाइट ब्लू और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments