Home Tech & Gadget देसी कंपनी pTron ने ₹900 से कम में लॉन्च किए धांसू इयरबड्स, पूरे 50 घंटे की है बैटरी लाइफ

देसी कंपनी pTron ने ₹900 से कम में लॉन्च किए धांसू इयरबड्स, पूरे 50 घंटे की है बैटरी लाइफ

0
देसी कंपनी pTron ने ₹900 से कम में लॉन्च किए धांसू इयरबड्स, पूरे 50 घंटे की है बैटरी लाइफ

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड pTron ने अपना नया वायरलेस इयरबड्स Basspods Encore लॉन्च कर दिया है। इयरबड्स में 10mm का डॉयनेमिक ड्राइवर्स दिया गया है। साथ ही इयरबड्स एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी से भी लैस है जिससे अनवांटेड साउंड को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके अलावा, इयरबड्स में आपको लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है। इतना सब होने के बावजूद इयरबड्स की कीमत 1,000 रुपये से भी कम है।  

इयरबड्स में है 50 घंटे की बैटरी लाइफ

लॉन्च हुए नए इयरबड्स में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ है जिससे आप कई दिनों तक आराम से गाना सुन सकते हैं। इसके अलावा, आप चार्जिंग केस का यूज करके इयरबड्स को कई बार चार्ज भी कर सकते हैं। बता दें कि लॉन्च हुआ नया इयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 तकनीक से भी लैस है।

टच कंट्रोल फीचर से लैस है इयरबड्स

दूसरी ओर इयरबड्स में टच कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जिससे आप म्यूजिक प्लेबैक तक आसान एक्सेस, कॉल करने या रिसीव करने की सुविधा और सिरी या गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं। वहीं लॉन्च हुआ नया इयरबड्स IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट तकनीक से भी लैस है।

बस इतनी है कीमत

इयरबड्स अभी तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, नियॉन ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक में उपलब्ध है। बता दें कि इयरबड्स 1 साल की वारंटी के साथ आता है। इयरबड्स की कीमत 1,199 रुपये है। लेकिन लिमिटेड टाइम के लिए अभी इयरबड्स फ्लिपकार्ट पर 899 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

[ad_2]

Source link