ऐप पर पढ़ें
देसी ब्रांड फायर-बोल्ट ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर नई Fire-Boltt Apollo 2 smartwatch को लॉन्च कर दिया है। वॉच में किफायती कीमत में ढेर सारे एडवांस्ड फीचर देखने को मिलते हैं। वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है और 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। कितनी है नई वॉच की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी
कंपनी का लेटेस्ट अपोलो 2 मॉडल 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 466×466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। वॉच में गोल डायल मिलता है और यह मैटेलिक केस के साथ आती है। कंफर्ट के लिए इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप मिलते हैं। एमोलेड डिस्प्ले के अलावा, नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए, वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी हैं।
आखिरी मौका: केवल ₹28999 में मिल रहा 5G iPhone 14, खत्म होने वाली है सेल
वॉच में वॉयस असिस्टेंट और गेम्स भी
इसके अलावा, फायर-बोल्ट अपोलो 2 वॉच ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है, जिसमें स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग और महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर शामिल है। स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है। वॉच के अन्य खास फीचर्स में कस्टमाइजेबल वॉच फेस, एआई वॉयस असिस्टेंट, स्मार्ट नोटिफिकेशन, बिल्ट-इन गेम्स, 7 दिनों की बैटरी लाइफ और बहुत कुछ शामिल हैं।
सस्ते हुए Smart TV: ₹8749 में 40 इंच और ₹10749 में लें 43 इंच मॉडल, ऑफर 25 जून तक
कीमत और उपलब्धता
फायर-बोल्ट अपोलो 2 स्मार्टवॉच मॉडल कई कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें डार्क ग्रे, ग्रे एंड पिंक और ब्लैक कलर शामिल है। यह डिवाइस फिलहाल Flipkart पर 2,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं।