ऐप पर पढ़ें
U&i ने अपनी दो नई किफायती कॉलिंग स्मार्टवॉच MY BEATS 2.0 और MY LIFE को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई वॉच स्टाइलिश डिजाइन और ढेर सारे नए फीचर्स के साथ आती है, जिसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी, हेल्थ ट्रैकिंग, फिटनेस टूल्स शामिल हैं। कितनी है नई वॉच की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
U&i MY BEATS 2.0 स्मार्टवॉच
इसमें एक बड़ी 3डी डिस्प्ले स्क्रीन है और इसमें कंफर्टेबल सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लाइटवेट अलॉय केस भी मिलता है। इसमें कॉलिंग सपोर्ट भी है, यानी आप फोन को छुए बिना सीधे वॉच से ही आसानी से कॉल लगा सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और एचडी स्पीकर भी है।
वॉच में फेवरेट कॉन्टैक्ट स्टोर करने के लिए डायलर भी है। इसके अलावा, वॉच में स्पोर्ट्स मोड्स और रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर सहित विभिन्न हेल्थ सेंसर्स भी है। इसमें जीपीएस फीचर भी है, जो आपको डेली एक्टिविटी जैसे किलोमीटर ट्रैवल और कैलोरी बर्न को ट्रैक करने में मदद करता है। इसमें ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ यूज किया जा सकता है।
108MP कैमरे वाला धांसू फोन ला रहा सैमसंग, कीमत लीक; 6000mAh बैटरी भी मिलेगी
U&i MY LIFE स्मार्टवॉच
इसमें एक बड़ा 1.8 इंच डिस्प्ले है, जो दिन के उजाले में भी क्लियर टेक्स्ट और ग्राफिक्स दिखाता है। वॉच इंफिनिटी लूप स्ट्रैप्स और प्रीमियम क्रोम अलॉय केसिंग के साथ आती है। दिखने में वॉच ऐप्पल वॉच जैसी लगती है। कंपनी ने इसे क्लासिक ब्लैक और फ्लोरोसेंट ऑरेंज कलर में लॉन्च किया है। इसमें ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है, साथ ही इसमें एचडी माइक्रोफोन और स्पीकर भी है। वॉच के अन्य खास फीचर्स में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, क्विक पेयरिंग के लिए NFC और IP68 वॉटर-रेजिस्टेंट रेटिंग भी शामिल है।
WhatsApp ग्रुप एडमिन को मिलेगी स्पेशल पावर, नया फीचर बढ़ाएगा ताकत
कीमत और उपलब्धता
MY BEATS 2.0 की कीमत 3699 रुपये और MY LIFE की कीमत 2499 रुपये है। दोनों ही वॉच फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे U&i आउटलेट और लीडिंग रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी वॉच पर 6 महीने की वारंटी दे रही है।