Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetदेसी ब्रांड लाया गोल डायल वाली दो खूबसूरत स्मार्टवॉच, दोनों की कीमत...

देसी ब्रांड लाया गोल डायल वाली दो खूबसूरत स्मार्टवॉच, दोनों की कीमत 3499 रुपये


ऐप पर पढ़ें

boAt ने हाल ही में Lunar Connect Pro और Lunar Call Pro नाम से जो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने इसे अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया है, जो कई खास फीचर्स के साथ आता है। कंपनी फिलहाल इन स्मार्टवॉच को बंपर डिस्काउंट के साथ बेच रही है। ऑफर के बाद कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं सबकुछ…

नई वॉच में क्या है खास

लूनर कनेक्ट प्रो और लूनर कॉल प्रो के लॉन्च के साथ, वियरेबल मेकर ने अपने प्रीमियम स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। नई लूनर सीरीज स्मार्टवॉच, इंडस्ट्री की पहली वॉच हैं, जो वॉच फेस स्टूडियो और सेंसएआई तकनीक से लैस हैं। दोनों मॉडलों में एक समान गोल डिस्प्ले डिजाइन है, जिसमें 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि नए मॉडल अपने पुराने मॉडल की तुलना में दोगुने तेज हैं और अधिक प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए इसमें मेटल स्ट्रैप भी हैं।

BoAt क्रेस्ट ऐप पर वॉच फेस स्टूडियो की बदौलत लूनर कॉल प्रो और लूनर कनेक्ट प्रो वॉच, इंटरचेंजेबल वॉच फेस भी पेश करती हैं। हुड के तहत, नई वॉच SensAi और StanceBeam के साथ Apollo3 चिपसेट से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट इन एचडी माइक और स्पीकर भी हैं। ये वॉच अपने 260mAh बैटरी पैक से एक बार फुल चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ भी पेश करेंगी।

कीमत, कलर और उपलब्धता

BoAt Lunar Connect Pro स्मार्टवॉच 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी और इसे मैटेलिक ब्लैक, एक्टिव ब्लैक, इंक ब्लू और चेरी ब्लॉसम जैसे कई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। दूसरी ओर, Lunar Call Pro को मैटेलिक ब्लैक, चारकोल ब्लैक, डीप ब्लू और चेरी ब्लॉसम में खरीदा जा सकेगा और इसकी कीमत 6,990 रुपये है। अपने इंट्रोडक्टरी ऑफर के एक हिस्से के रूप में, boAt लूनर कनेक्ट प्रो को मात्र 3499 रुपये में बेच रहा है। ऑफर सीमित समय के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments