ऐप पर पढ़ें
अगर आप गाना गाने और सुनाने के शौकीन हैं और अपना सिंगिंग टैलेंट लोगों को दिखाना अच्छा लगता है, तो इनबेस का नया स्पीकर आपके लिए है। दरअसल, Inbase ने अपने नए स्पीकर के तौर पर Boom Box को लॉन्च कर दिया है, जो एक यूनिक और कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है और वायरलेस कराओके माइक के साथ आता है। इस खासतौर से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो नॉर्मल वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर से कुछ यूनिक और ज्यादा चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि इसे क्लासरूम और छोटे इवेंट में अनाउंसमेंट के लिए भी यूज किया जा सकता है। दमदार साउंड और तेज वायरलेस कराओके माइक के साथ, यह स्पीकर नेक्स्ट लेवल कराओके एक्सपीरियंस के लिए 3 अलग-अलग वॉयस मोड प्रदान करता है। चलिए जानते हैं कीमत और इसके खास फीचर्स के बारे में….
Inbase Boom Box की खासियत
बूम बॉक्स एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है और वायरलेस कराओके माइक के साथ आता है। इसमें अलग-अलग तरह के साउंड मोड मिलते हैं, यह यूजर को अलग-अलग इफेक्ट के साथ नॉर्मल, बास, ऑल्टो और सोप्रानो के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। कंपनी का कहना है कि यह सिंगिंग, अनाउंसमेंट, क्लासरूम और छोटे इवेंट के लिए परफेक्ट है। इसके कॉम्पैक्ट साइज की बदौलत इसे कहीं भी ले जाना आसान है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
40 हजार का 5G OnePlus फोन केवल ₹9000 में खरीदें, खत्म होने वाली है डील
Boom Box की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Inbase Boom Box को 2,299 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर लॉन्च किया है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य लीडिंग स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे चार कलर्स – सनशाइन ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक, बेबी पिंक और मिस्टी ग्रे में लॉन्च किया है।