ऐप पर पढ़ें
देसी ब्रांड बोट ने 150 घंटे तक चलने वाला नेकबैंड लॉन्च कर दिया है। दरअसल boAt ने अपने नए वायरलेस ईयरफोन के तौर पर भारतीय बाजार में Boat Rockerz Trinity को लॉन्च कर दिया है। नया मॉडल Rockerz ट्रिनिटी एक नेकबैंड डिजाइन के साथ आता है और कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन प्रदान करता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…
पूरे 150 घंटे तक सुन सकेंगे गाने
कंपनी के अनुसार, नए वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन में HiFi DSP पावर्ड क्रिस्टल बायोनिक साउंड से एडवांस्ड ऑडियो तकनीक है। यह हैवी बास पर केंद्रित ब्रांड के पॉपुलर सिग्नेचर साउंड को बनाए रखते हुए स्पष्ट ऑडियो देने का वादा करता है। नए ईयरफोन लाइटवेट और फ्लेक्सिबल डिजाइन के साथ आते हैं। खास बात यह है कि पोर्टेबल होने के बावजूद, यह 150 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक प्रदान करता है।
₹1199 में आई कॉलिंग वाली ब्रांडेड स्मार्टवॉच, 3 दिन तक 500 रुपये सस्ती मिलेगी
कंपनी का कहना है कि, केवल 10 मिनट की चार्जिंग ASAP चार्ज तकनीक के साथ यह 24 घंटे तक प्लेबैक की पेशकश कर सकता है। यह ENx तकनीक के साथ भी आता है जो सुनिश्चित करता है कि व्यस्त वातावरण में कॉल के दौरान यूजर्स को साफ आवाज सुनाई दे। रॉकर्स ट्रिनिटी में BEAST मोड नाम का एक डेडिकेटेड लो लेटेंसी मोड है, जो यूजर के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। अन्य खास फीचर्स में 10 मिमी ऑडियो ड्राइवर, ब्लूटूथ 5.2, डुअल पेयरिंग, बटन कंट्रोल, IPX5 रेटिंग, 220mAh बैटरी पैक और बहुत कुछ शामिल हैं।
छा गई ये डील: आधी से कम कीमत में ₹86000 का 5G Samsung फोन, 48 हजार की बचत
कीमत और उपलब्धता
नया boAt Rockerz Trinity वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन कॉस्मिक ब्लैक, जस्ट ब्लू और व्हाइट जैसे कई कलर्स ऑप्शन में आता है। यह फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 1,499 रुपये के स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस टैग पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।