Home Tech & Gadget देसी ब्रांड लाया 40 घंटे चलने वाले गेमिंग ईयरबड्स, दमदार साउंड और कीमत मात्र 1199 रुपये

देसी ब्रांड लाया 40 घंटे चलने वाले गेमिंग ईयरबड्स, दमदार साउंड और कीमत मात्र 1199 रुपये

0
देसी ब्रांड लाया 40 घंटे चलने वाले गेमिंग ईयरबड्स, दमदार साउंड और कीमत मात्र 1199 रुपये

[ad_1]

कम बजट में दमदार साउंड वाले ईयरबड्स चाहिए, तो देसी ब्रांड बोट के नए ईयरबड्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स के तौर पर भारत में boAt Immortal 150 TWS गेमिंग ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नए BoAt Immortal 150 ईयरबड्स को कंफर्ट और बेहतरीन नॉइज आइसोलेशन के लिए डिजाइन किया गया है। यह ईयरबड्स एक स्टाइलिश चार्जिंग केस और 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं, जो बेहतर बास और तेज ट्रेबल के साथ बोट का सिग्नेचर साउंड प्रदान करते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने डॉल्बी ऑडियो के साथ भारत के पहले boAt Nirvana 525ANC नेकबैंड को लॉन्च किया था। कितनी है BoAt Immortal 150 की कीमत, चलिए बताते हैं…

ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट भी

ईयरबड्स एलईडी लाइट्स से लैस हैं, जो ओवरऑल विजु्अल एक्सपीरियंस को बढ़ाते हैं। इनमें म्यूजिक कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन के लिए टच सरफेस भी हैं। बीस्ट मोड में 40ms की लो लैटेंसी के साथ, इम्मोर्टल 150 मिनिमल ऑडियो लैग प्रदान करता है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.3 चिप और इंस्टेंट वेक एंड पेयर (IWP) फीचर का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे बड्स मिलीसेकंड्स में आपके फोन से कनेक्ट हो जाते हैं।

पहली बार iPhone 14 इतना सस्ता: ₹35000 कम में लें 128GB मॉडल, 80 हजार है MRP

कम बजट में दमदार साउंड वाले ईयरबड्स चाहिए, तो देसी ब्रांड बोट के नए ईयरबड्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स के तौर पर भारत में boAt Immortal 150 TWS गेमिंग ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नए BoAt Immortal 150 ईयरबड्स को कंफर्ट और बेहतरीन नॉइज आइसोलेशन के लिए डिजाइन किया गया है। यह ईयरबड्स एक स्टाइलिश चार्जिंग केस और 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं, जो बेहतर बास और तेज ट्रेबल के साथ बोट का सिग्नेचर साउंड प्रदान करते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने डॉल्बी ऑडियो के साथ भारत के पहले boAt Nirvana 525ANC नेकबैंड को लॉन्च किया था। कितनी है BoAt Immortal 150 की कीमत, चलिए बताते हैं…

ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट भी

ईयरबड्स एलईडी लाइट्स से लैस हैं, जो ओवरऑल विजु्अल एक्सपीरियंस को बढ़ाते हैं। इनमें म्यूजिक कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन के लिए टच सरफेस भी हैं। बीस्ट मोड में 40ms की लो लैटेंसी के साथ, इम्मोर्टल 150 मिनिमल ऑडियो लैग प्रदान करता है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.3 चिप और इंस्टेंट वेक एंड पेयर (IWP) फीचर का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे बड्स मिलीसेकंड्स में आपके फोन से कनेक्ट हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- पहली बार iPhone 14 इतना सस्ता: ₹35000 कम में लें 128GB मॉडल, 80 हजार है MRP

फुल चार्ज में पूरे 40 घंटे तक चलेंगे

ENx टेक्नोलॉजी और क्वाड माइक्रोफोन, शोर वाले वातावरण में भी अच्छी साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करते हैं। इसके अलावा, ईयरबड्स में ASAP चार्जिंग तकनीक और USB-C चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक के साथ, ईयरबड्स को केवल 10 मिनट चार्ज कर पूरे 180 मिनट का यूज किया जा सकता है। कंपनी का यह भी दावा है कि फुल बैटरी चार्ज में ईयरबड्स 40 घंटे तक चलते हैं। ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इसे पानी की बौछारें और पसीन से सुरक्षा प्रदान करते हैं।

सेल शुरू: Samsung TV के साथ फ्री मिल रहा फोन, प्रोजेक्टर और साउंडबार, ऑफर 25 जुलाई तक

कीमत और उपलब्धता

BoAt Immortal 150 TWS ईयरबड्स अब 1199 रुपये की स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध हैं और इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। यह दो कलर ऑप्शन – Black Sabre और White Sabre में आता है।

[ad_2]

Source link