Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetदेसी ब्रांड 999 रुपये में लाया 40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, 7...

देसी ब्रांड 999 रुपये में लाया 40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, 7 कलर में हुए लॉन्च


ऐप पर पढ़ें

अपनी स्टाइलिश और किफायती स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर देसी ब्रांड Fire-Boltt ने अब सस्ते ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने किफायती ईयरबड्स के तौर पर Fire-Boltt Fire Pods Aura Earbuds को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। कंपनी ने दावा किया है कि ईयरबड्स फुल चार्ज में 40 घंटे तक चल सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं नए फायर-बोल्ट फायर पॉड्स ऑरा ईयरबड्स की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

दमदार साउंड और नॉइज कैंसिलेशन भी

फायर-बोल्ट के नए फायर पॉड्स ऑरा ईयरबड्स इन-ईयर स्टाइल के साथ आते हैं और दमदार साउंड के लिए 10 एमएम डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं और यह 3D सराउंड बास इफेक्ट के साथ रिच बास प्रदान करता है। ईयरबड्स क्वाड माइक एआई-ईएनसी से लैस हैं, जो क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए आस पास के शोर को पूरी तरह से खत्म कर देता है।

बिना किसी ऑफर मात्र ₹19999 में मिल रहा यह पॉपुलर iPhone, आज लास्ट डेट; यहां से खरीदें

फुल चार्ज में 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ

कंपनी का कहना है कि नए ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। एक बार फुल चार्ज  करने पर केस के साथ इसमें कुल 40 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है जबकि अकेले ईयरबड्स 7 घंटे तक चलते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है। केवल 10 मिनट की चार्जिंग में ईयरबड्स 100 मिनट तक चल सकते हैं। ईयरबड्स के अन्य खास फीचर्स में एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, 40ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड, ब्लूटूथ v5.3 और IPX4 रेटिंग शामिल है।

90 दिन तक रोज मिलेगा Unlimited 5G डेटा, पैसा वसूल हैं Airtel के ये पांच प्लान

7 कलर ऑप्शन और कीमत भी कम

कंपनी ने नए फायर-बोल्ट फायर पॉड्स ऑरा ईयरबड्स को सात कलर ऑप्शन – ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, ग्रे, पिंक, व्हाइट और स्काई ब्लू कलर शामिल है। ईयरबड्स की कीमत 999 रुपये है और यह कंपनी की ऑफिशियल साइट और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments