
[ad_1]
नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान फर्जी डॉक्टर द्वारा सुनीता नाम की महिला की दोनों किडनी निकाले जाने की घटना अब भी ताजा है. दोनों किडनी के बगैर अब भी सुनीता जिंदा हैं और मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस के सहारे जिंदगी काट रही हैं. हालांकि, सुनीता बगैर किडनी के कितने दिनों तक जी पाएंगी, यह नहीं पता. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दोनों किडनी के बगैर क्या इंसान जिंदा रह सकता है और अगर हां तो भी कब तक? आज हम ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे और जानेंगे कि आखिर दोनों किडनी के बगैर कैसी होती है इंसान की जिंदगी.
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में डिपार्टमेंट ऑफ नेफ्रॉलॉजी के एचओडी और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन प्रोफेसर अमित गुप्ता ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि व्यक्ति के पास दो किडनी होती हैं, जो शरीर के महत्वपूर्ण अंग के रूप में काम करती हैं. अगर ये दोनों खराब हो जाएं या निकाल लिए जाएं तो व्यक्ति का बचना मुश्किल होता है. अगर किसी व्यक्ति की दोनों किडनियां नहीं हैं, तो वह तब तक जिंदा रह सकता है, जब तक कि उसका डायलिसिस होता रहे. बिना डायलिसिस के जीना संभव नहीं है. हालांकि डायलिसिस से कितने दिन तक मरीज जिंदा रहेगा यह बताना मुश्किल है.
अमित गुप्ता के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के शरीर में दोनों किडनियां नहीं हैं तो उसके शरीर से अपशिष्ट पदार्थ बाहर नहीं निकल पाएगा. ऐसे में शरीर में सूजन आएगी और कई तरह की दिक्कतें होंगी. अगर डायलिसिस होता रहेगा तो ये दिक्कतें कुछ कम होंगी और मरीज जी पाएगा. वहीं, उन्होंने एक किडनी वालों को लेकर कहा कि एक किडनी वाले को कोई खासा परेशानी नहीं होती. दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग भी पैदा होते हैं जिनकी जन्म से एक ही किडनी होती है और वे अपना पूरा जीवन अच्छे ढंग से गुजारते हैं.
मगर जिनके पास दोनों किडनी नहीं हैं, उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं. या यूं कहें कि जिस व्यक्ति के पास दोनों किडनी नहीं, उसका ज्यादा समय तक जिंदा रह पाना संभव नहीं है. केवल डायलिसिस ही उसे जिंदा रख पाता है. हालांकि, यह भी पूरी तरह से उस इंसान पर निर्भर करता है कि उसका बॉडी डायलिसिस को कैसे एडस्ट करता है और सह पाता है. कभी-कभी डायलिसिस के सहारे बगैर किडनी वाले लोग सालों-साल तक जिंदा रहते हैं. हालांकि, उन्हें इस बीच कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है.
मुजफ्फरपुर वाली सुनीता का क्या है हाल
सुनीता अभी डायलिसिस के सहारे जिंदा हैं. वह अभी जिंदगी-मौत से जूझ रही हैं, अभी किडनी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. सुनीता की मां के मुताबिक, पहले खुद किडनी देने की बात कही थी, लेकिन वह भी संभव होता नहीं दिख रहा है. बता दें कि मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में एक फर्जी डॉक्टर द्वारा सुनीता नाम की महिला का गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान दोनों किडनी निकाल दी गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Kidney, Kidney transplant
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 14:04 IST
[ad_2]
Source link