Sunday, September 1, 2024
Google search engine
HomeLife Styleदोस्तों और अपने अपनों की सुबह बनाएं स्पेशल, भेजें ये शानदार Good...

दोस्तों और अपने अपनों की सुबह बनाएं स्पेशल, भेजें ये शानदार Good Morning Wishes


हर दिन बेहद खास होता है। बस फर्क इतना है कि आप इसे कैसा महसूस करते हैं। अगर आप अच्छा महसूस कर रहे होते हैं तो यकीनन आप दुसरों के साथ भी इस खुशी को जाहिर करना चाहेंगे। अब आप सोचेंगे की सुबह कैसे अच्छा महसूस करें? तो बता दें कि सुबह अच्छा महसूस करने के कई तरीके हैं। हालांकि, सबसे आसान तरीका है कुछ अच्छा और मोटिवेशनल पढ़ना। ऐसे में 3 से 4 लाइन वाली गुड मॉर्निंग विश भी कमाल कर सकती हैं। इन विश को पढ़कर आपका मूड तो अच्छा होगा ही, साथ ही जिन लोगों को आप ये विश भेजेंगे वह भी इन्हें पढ़कर खुश हो जाएंगे। तो देखिए गुड मॉर्निंग विशेज-   

 

सर्दियों की सुबह मजाकिया अंदाज में दोस्तों को विश करें गुड मॉर्निंग, देखें मजेदार विशेज

1) खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,

फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,

कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।

सुप्रभात


2) रात ने चादर समेट ली है,

सूरज ने किरणे बिखेर दी है।

चलो उठो और शुक्रिया करो अपने भगवान को

जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है।

गुड मॉर्निंग


3) खामोश रहने का अपना ही मजा है,

नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते।

सुप्रभात


4) खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,

मगर खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।

गुड मॉर्निंग


5) खो देता है जो वक्त को वह जिंदगी भर पछताता है,

क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है।

सुप्रभात


6) आप एक बुरे नजरिये के साथ

अच्छा दिन नहीं बिता सकते और

एक अच्छे नजरिये के साथ

बुरा दिन नहीं बिता सकते।

गुड मॉर्निंग


7) विकल्प बहुत है बिखरने के लिए

संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए।

सुप्रभात


8) अपने साहस को हमेशा

सूर्य की तरह उज्वल रखें,

पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी।

सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो


9) भाग्यशाली वह नहीं होते,

जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,

बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,

उसे वे अच्छा बना लेते हैं।

सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।


10) तन्हा बैठकर न देख हाथों की लकीरे अपनी,

उठ बांध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी।

सुप्रभात

सुबह की मजेदार शुरुआत के लिए पढ़ें ये Funny Good Morning Wishes



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments