Home Life Style दोस्तों और पार्टनर के साथ यहां मनाएं नया साल, सुंदरता देख आप भी कहेंगे वाह

दोस्तों और पार्टनर के साथ यहां मनाएं नया साल, सुंदरता देख आप भी कहेंगे वाह

0
दोस्तों और पार्टनर के साथ यहां मनाएं नया साल, सुंदरता देख आप भी कहेंगे वाह

[ad_1]

रामकुमार नायक/रायपुर. नए साल का जश्न मनाने लोग दोस्तों के साथ तरह-तरह के प्लान करते हैं. खासकर इस दिन पिकनिक मनाने और शानदार व्यू वाली जगह जाना भी पसंद करते हैं. अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाह रहे हैं कि प्राकृतिक सुंदरता के साथ खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठा सकें. ऐसे में आपको छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले स्थित रानी दरहा वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आ सकते हैं. यहां आप अपने दोस्तों, फैमिली या पार्टनर के साथ आ सकते हैं.

रानीदहरा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला मुख्यालय यानी कबीरधाम से जबलपुर रोड पर महज 50 किमी दूर बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल में स्थित है. इसे देखने के बाद पर्यटक काफी खुश नजर आते हैं, जो एक बार यहां आता है, वह बार-बार आना चाहता है. साथ ही अपने परिवार, इष्ट मित्रों को भी लेकर आते हैं. इसके कवर्धा जिले के शान के रूप में भी देखा जाता है. रानीदरहा मैकल पर्वत के आगोश में स्थित है. पहाड़ी से बारिश का पानी लगातार बहता रहता है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

New Year 2024: पार्टी में ड्रिंक और स्मोकिंग करने का है इरादा, तो जरूर पढ़े ये खबर, लापरवाही पढ़ सकती है भारी

काफी शांत रहता है वातावरण
यहां पहुंचने के लिए बोड़ला से पक्की सड़क है. नतीजतन, पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. पहाड़ से बहता जलप्रपात हिलता-डुलता प्रतीत होता है. इसके चारों ओर का वातावरण काफी शांत है, जिससे कल-कल की आवाज साफ सुनाई देती है. रानी दहरा जलप्रपात में नए साल के स्वागत व शीतकालीन सत्र के दौरान प्रतिवर्ष सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ता है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचकर पिकनिक का आनंद लेते हैं.

Tags: Chhattisagrh news, Lifestyle, Local18, Raipur news

[ad_2]

Source link