Home Life Style दोस्तों को फनी अंदाज में कहें गुड मॉर्निंग, प्यारी हंसी से दिन होगा स्टार्ट

दोस्तों को फनी अंदाज में कहें गुड मॉर्निंग, प्यारी हंसी से दिन होगा स्टार्ट

0
दोस्तों को फनी अंदाज में कहें गुड मॉर्निंग, प्यारी हंसी से दिन होगा स्टार्ट

[ad_1]

सुबह हंसना हर किसी के लिए अच्छा है, ऐसा करने पर दिन की शुरुआत अच्छी होती है। हर कोई लाइफ में सुख और शांति चाहता है। उसके जीवन में क्या चल रहा है शायद आप नहीं जानते या आप उसे नियंत्रित नहीं कर सकते। लेकिन अपनों को साधारण फनी गुड मॉर्निंग मैसेज भेजकर आप उनका दिन बना सकते हैं। 


1) अर्ज किया है चाय के कप से उठते धुए में तेरी शक्ल नजर आती है,

ऐसे खो जाते हैं तेरे ख्याल में की 

अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है

गुड मॉर्निंग

 

2) मुझ से इश्क का तुम ऐलान उस दिन करना,

जिस दिन मेरी सारी खराबियों से प्यार कर सको।

गुड मॉर्निंग

 

3) नमस्कार ये हमारी गुड मॉर्निंग सेवा है,

जहां हम आलसी लोगों को जगाते हैं

और फिर ‘गुड मॉर्निंग’ बोलकर कर खुद सो जाते हैं।


4) मुझे लिखने का बहुत शौक है, इसलिए बगल

वाले घर के बाहर लिख आया

मकान बिकाऊ है!

गुड मॉर्निंग


5) खुश रहा करो दोस्तों

क्या पता कब प्यार हो जाये!

गुड मॉर्निंग

 

6)एक कप चाय उनके नाम,

जिन्हें मेरी वजह से सर दर्द रहता है

गुड मॉर्निंग

 

7)भूख प्यास निकट नहीं आवे

मोबाइल जब हाथ आवे

गुड मॉर्निंग

 

8) गलती निकालने के भेजा चाहिए

और गलती कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए।

गुड मॉर्निंग

 

9) तेरे जाने के बाद वक्त थम सा गया

बाद में पता चला कि घड़ी में सेल खत्म हो गया था।

गुड मॉर्निंग

 

10)साइकिल और जिंदगी तभी बेहतर चल सकती है

जब साइकिल में चेन हो और जिंदगी में चैन हो।

गुड मॉर्निंग

 

11) आज का विचार….

आज विचार करने की कोई जरूरत नहीं है।

मौज करें जो होगा देखा जायेगा!

गुड मॉर्निंग

 

12) हर इंसान के भीतर एक शैतान छुपा होता है, 

जो सिर्फ उसके आधार कार्ड में ही दिखाई देता है।

गुड मॉर्निंग

 

13) जो सोवत है

सो खोवत है

जो जागत है

वो भो कुछ नहीं उखाड़ पावत है!

सुप्रभात

 

14) न तीर से न तलवार से

बंदा रोज सुबह उठता है

सिर्फ बापू के जूतों की फटकार से।

सुप्रभात

 

15) कितना दर्द है मोहब्बत में

तन्हाई अलग, जुदाई अलग, बेवफाई अलग और घर वालों को पता चला तो कुटाई अलग!

गुड मॉर्निंग

 

सुबह की मजेदार शुरुआत के लिए पढ़ें ये Funny Good Morning Wishes

[ad_2]

Source link