Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife Styleदोस्तों या परिवार के सदस्यों को शायराना अंदाज में कहें गुड मॉर्निंग,...

दोस्तों या परिवार के सदस्यों को शायराना अंदाज में कहें गुड मॉर्निंग, स्टेटस के लिए हैं बेस्ट


कुछ लोगों को वॉट्सएप पर अपनों को गुड मॉर्निंग कहने की आदत होती है। इसके लिए हर कोई अलग-अलग तरह से विश करता है, कोई इमेज भेजता है तो कोई कोट्स। अगर आपको भी ये आदत है तो आप अपनों को शायराना अंदाज में गुड मॉर्निंग कह सकते हैं। ये मैसेज उदास हो रहे मन को मोटिवेट करने के लिए बेस्ट हैं। यहां देखिए गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल शायरी हिंदी में-

 

1) तूफान में ताश का घर नहीं बनता,

रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,

दुनिया को जीतने का हौसला रखो,

एक हार से कोई फ़कीर और एक जीत से

कोई सिकंदर नहीं बनता।

शुभ प्रभात


2) मीठे बोल बोलिए क्योंकि

अल्फाजों में जान होती है,

इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है,

ये दिल के समंदर के वो मोती हैं, 

जिनसे इंसान की पहचान होती है।

गुड मॉर्निंग


3) राह संघर्ष की जो चलता है,

वो ही संसार को बदलता है,

जिसने रातों से जंग जीती,

सूर्य बनकर वही निकलता है!

सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।


4) चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं,

रास्ते कठिन से आसान हो जाते है,

चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो,

चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं।

गुड मॉर्निंग


5) ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही,

पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही,

कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर,

अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही।

गुड मॉर्निंग


6) रख हौसला वो मंजर भी आएगा,

प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा,

हार कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर

मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।

गुड मॉर्निंग


7) हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब दो,

चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो,

एक-एक कर पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,

सिर्फ एक शुरुआत तो दो।

गुड मॉर्निंग


8)कोशिश कर हल निकलेगा ,

आज नहीं तो कल निकलेगा,

मेहनत कर पौधों को पानी दे ,

बंजर जमीन से भी फल निकलेगा ,

ताकत जुटा हिम्मत को आग दे ,

फौलाद का भी बाल निकलेगा ,

जिंदा रख दिल में उम्मीदों को,

गरज के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा,

कोशिश कर हल निकलेगा।

गुड मॉर्निंग

Good Morning Messages: खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो…दिल को छू लेंगे ये खूबसूरत गुड मार्निंग मैसेज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments