
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। इससे दिमाग और दिल तंदरुस्त रहता है। तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो थोड़ी देर हल्की-फुल्की बातें कर लें। ये आपकी जिंदगी में मिठास घोलने का काम करेंगी। इन फनी शायरी को पढ़ने के बाद बेशक आपके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल आ जाएगी जो आपका दिन बनाने के लिए काफी होगी।
Funny Shayari In Hindi
1) दोस्तों, हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमें।
2) जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हंसी थी,
दरवाजा खोला तो आंखों में आंसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊंगली दरवाजे में फंसी थी।
3) मीठी-मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुजरे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूं, “जनाब”
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना।
4) जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।
5) कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊं,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।
[ad_2]
Source link